https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साइबर फ्रॉड और अधिकारों के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक

भाटापारा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिले में 8 से 11 मार्च तक अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके तहत निधि नाग नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन में विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, व्यावसायिक परिसर, हाट बाजार मेला आदि में महिला संबंधी विभिन्न अपराधों, मानव तस्करी, विविध अधिनियम, साइबर फ्रॉड, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना आदि के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में 9 मार्च को निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर एवं निरीक्षक सी. तिर्की प्रभारी अजाक के नेतृत्व में शासकीय गजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा एवं मॉडर्न स्कूल भाटापारा में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी विविध अधिनियमों, महिला अधिकार, सोशल मीडिया का सही उपयोग, साइबर फ्रॉड आदि के संबंध में भी जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय भाटापारा में उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा त्रश्वहृष्ठश्वक्र क्त्ररुढ्ढञ्जङ्घ ्रहृष्ठ ङ्खह्ररूश्वहृज्स् श्वरूक्कह्रङ्खश्वक्ररूश्वहृञ्ज विषय पर व्याख्यान भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रायें, महिला पुलिस अधिकारियों को अपने पास पाकर बहुत खुश हुई एवं उनमें से कई छात्राओं ने महिला अधिकारों एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग संबंधी विभिन्न शिकायतों/अपराधों के संबंध में खुलकर चर्चा किया, जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्राओं के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देकर, विशेष रूप से साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया संबंधी जानकारी बहुत ही सरलतापूर्वक बताया गया।

Related Articles

Back to top button