https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम जनमन योजना के तहत वनांचल को मिली 47 सड़कों की सौगात

कवर्धा । कबीरधाम जिले में पीएम जनमन योजना के तहत कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में आदिवासी अंचलों एवं दूरस्थ और वनांचल में मेंन रोड बांटीपथरा से छिंदपुर , इंद्रीपानी से लालमाटी , केसमर्दा से बोदई बांकी , बांटीपथरा से पडियाधरान , बोदई से खुर्रीपानी , मेनरोड से कुरकी , दलदली मेन रोड से गभौरा, मेनरोड बैजलपुर से बिगरहा , बांटीपथरा से बीचपारा , भुरसी पकरी से चितावर , कबराटोला से डीलवापारा , कोयलारी से मोदियापथरा , मेन रोड से बर टोला , मेन रोड से बाघमडा , भरतपुर से लीलादादर, , मेन रोड आमापानी से खिचराही, मेन रोड से धार पथरा, मेन रोड पगवाही से बेलापानी , आमा पानी से माचा पानी , सिघनपुरी से बैगा डेरा , बरपानी से झूरगीदादर , मेन रोड रेंगाखार रोड से परसाही बैगापारा , मेनरोड से दुर्जनपुर बैगापारा , दलदली रोड कोटनापानी से जामपानी , मैन रोड पंडरीपानी से सौरू और माठपुर से नागाडबरा, मुनमुना से कमराखोल, बकेला से मुरकी, चतरी से इमलीटोला, माहीडबरा से कौवानार, तेलियापानी लेदरा से अजवाईबाह, सेंदूरखार से सेजाडीह, अमनिया बांगर रोड राहीडांड से चाऊरडोंगरी, मेनरोड कामठी से बैगापारा, कांदावनी से बंसाटोला, मेनरोड से डफरापानी, रूखमीदादर से सांईटोला, तेलियापानी लेदरा से तिनगढ्ढा, अमनिया से अमलीटोला, बंदौरा से परेवाछापर जामुनपानी और अमनिया से बरटोला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से कबीरधाम जिले में खुशी का माहौल है । तरुण छत्तीसगढ़ के सड़क की सौगात के सवाल पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के सहायक अभियंता सोमकांत साहू ने बताया की कबीरधाम जिले में पीएम जनमन योजना के तहत 47 सड़को का निर्माण होगा और 186 किलोमीटर सड़को का जाल बिछेगा । प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यपालन अभियंता जितेंद्र कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन में गुणवत्तायुक्त निर्माण किया जाएगा जिससे की लोगो को अच्छी सड़क मिलेगी । यह सड़क की सौगात मिलने से आदिवासी अंचलों में मूल भूत सुविधा मिलेगी और उनके शिक्षा , स्वास्थ्य और रहन सहन में अच्छा सुधार होगा ।

Related Articles

Back to top button