https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मारपीट के मामले पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी और उसके पुत्र ने सेक्टर-9 के बाद थाने के अंदर की मारपीट करने के मामले में शुक्रवार की सुबह प्रार्थी सतपाल सेक्टर 10 स्थित मोबाइल टावर में चढ़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आनंद फॉर्म में पुलिस ने दोनों बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त सतपाल को इलाज के लिए आसपास में भर्ती कराया है भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर 10 क्वार्टर नंबर 9 बी सड़क 40 निवासी सतपाल सिंह को 19 नवम्बर की रात कॉल कर सेक्टर 9 चौक में बुलाया गया। इस दौरान पार्षद अभय सोनी, अमन सोनी और उसके साथियों ने मिलकर जोरदार मारपीट किया। इसके अलावा जान से मारने की तक धमकी दे डाली। बताया जा रहा है कि सतपाल की पकड़ी तक को आरोपियों ने उछाल दिया था। घटना की जानकारी लगने पर सिख समाज के लोग थाने पहुचकर पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे के खिलाफ अपराध कायम कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। दबाव को देख भिलाई नगर पुलिस ने देर रात कार्रवाई किया। मगर पुलिस पार्षद अभय और उसके बेटे तक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों ने थाना परिसर में ही पीडि़त सतपाल सिंह का मारपीट करने लगे और उसकी पकड़ी तक को खोल दिया मामला बढ़ता देख पुलिस बीच बचाव भी किया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है, आरोपी दोनों बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button