https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस ने हेलमेट के उपयोग के प्रति चलाया जागरूकता अभियान*

दंतेवाड़ा । पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृत राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दन्तेवाड़ा नगर के चौक-चौरहों पर बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले दो-पहिया वाहन चालाकों पर यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की उपयोगिता एवं महत्व को लेकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। ताकि दुर्घटना होने पर भी होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। इस हेतु यातायात का अमला नगर में घूम कर बिना हेलमेट के वाहन चलाते विचरण करने वाले २५ दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता एवं उसकी आवश्यकता के बारे में बताते हुये हेलमेट धारण करने से उनका जीवन सुरक्षित रहेगा की साथ ही वाहन चालकों ने इस बात को गंभीरता से लेते हुये भविष्य में इस प्रकार की गलती दूबारा न होने की बात कही एवं स्वयं तत्काल हेलमेट क्रय कर उसे पहन कर अपनी गड़ियो को लेकर गए! उप पुलिस अधीक्षक यातायात (पर्यवेक्षण अधिकारी) श्री नसरउल्लाह सिद्दकी ने बताया की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के ग्राफ को कम करने के लिये समय-समय पर यातायात पुलिस के द्वारा आमजनों के हित में इस प्रकार का अभियान चलाती रहती है, इसी क्रम में इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। आगे उन्होंने आम जनता से दो-पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट व चार-पहिया वाहन चालन के समय सीटबेल्ट का का उपयोग करने, यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करने की अपील भी की है। इस कार्यावाही के दौरान यातायात प्रभारी स.उ.नि. जितेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर.- थानसिंह देशमुख, श्याम लाल राना आर.- वेदप्रकाश, ललित बारला, ,विरेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button