https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षक की मांग को लेकर स्कूली बच्चों,पालकों ने किया चक्काजाम

भखारा । भखारा तहसील क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आया है। जहां शासकीय माध्यमिक स्कूल के बच्चे और पालकों ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर गए सुबह से ही स्कूली बच्चों और पालकों ने चक्का जाम कर दिया बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षक की कमी है जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कचना में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और उनके परिजन सड़कों पर चक्का जाम कर दिए और शिक्षक की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किये इसके अलावा बच्चों ने एक शिक्षक पर मानमानी का भी आरोप लगाया हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तहसीलदार व पुलिस बच्चों को समझाइश दिये तत्पश्चात विकासखंड शिक्षाधिकारी रविन्द्र नाथ मिश्रा भी चक्काजाम स्थल पहुंचकर आश्वासन देते हुए कहा कि एक शिक्षक की कमी है उसके लिए मांग किए जा रहे है मेरे हिसाब से स्कूल में तो पर्याप्त शिक्षक है बच्चों की मांग को देखते हुए एक शिक्षक देंगे और एक अनियमित शिक्षक को हटाने का मांग किया गया है अगर हमें बच्चे पहले बताते तो मोर्चा खोलने की जरूरत नहीं थी हम उसकी व्यवस्था पहले ही कर देते ।

Related Articles

Back to top button