कुटरू की नुक्कड़ सभा में कवासी लखमा ने कहा भाजपा और पीएम नरेंद्र्र मोदी आदिवासी विरोधी हैं
बीजापुर । बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा सोमवार को बीजापुर के कुटरू में एक नुक्कड़ सभा का संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी विरोधी हैं जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आदिवासी वर्ग सबसे ज़्यादा पीडि़त है और सबसे अधिक शोषण और ठगी का शिकार भी आदिवासी वर्ग हुआ है। कवासी लखमा ने आगे कहा भाजपा की हमेशा से सोच रही है कि एसटी, एससी और ओबीसी को मिलने वाली संवैधानिक आरक्षण ख़त्म हो ताकि इस वर्ग के लोग सरकारी सेवाओं से दूर रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी होने नहीं देगी एसटी, एससी और ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी कटिबद्ध है। कवासी लखमा ने आगे कहा कि देश आज बेरोजग़ारी और महंगाई से त्रस्त है किसान कज़ऱ् के बोझ से परेशान है जीएसटी से छोटे व्यापारी परेशान है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता मस्त हैं मोदी सरकार देश के उद्योगपतियों के कज़ऱ् माफ़ देती है लेकिन मोदी सरकार और भाजपा किसानों के कज़ऱ् माफ़ नहीं करती, मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में देश को केवल बेरोजग़ारी और महंगाई दिया है।कांग्रेस पार्टी की केन्द्र में सरकार बनते ही देश के किसानों के कज़ऱ् माफ़ होंने के अलावा देश की महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिलाओं के वेतन दुगनी करने का काम करेगी। कवासी लखमा ने कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुआ कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्र में ख़ाली पड़े 30 लाख सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही हर एक गऱीब महिला को साल के एक लाख रुपये मिलेंगे इस हिसाब से हर गऱीब महिला की प्रतिमाह कम से कम 8333/- रुपये मिलेंगे और किसानों के कज़ऱ् माफ़ होंगे युवाओं को रोजग़ार मिलेगा यह कांग्रेस की गारंटी है। इस दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, चन्द्रपुर के विधायक राम कुमार यादव, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतीया उद्दे, सोमारु कश्यप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटरू के अध्यक्ष शैलेश मंडावी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।