https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तेंदुपत्ता छात्रवृत्ति और बीमा की राशि, पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

गरियाबंद । मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल ने आज गरियाबंद के तेंदूपत्ता संग्रहको को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत राशि वितरण कीया वही प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाइन रूप से किया वर्चुअल रूप से गरियाबंद के भी हितग्राही इस कार्यक्रम में जुड़े। जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से डीएफओ मनीवासगंन एस की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। छात्रवृत्ति पाकर साथ छात्राओं के चेहरे खिल उठे।शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्रहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अनुदान राशि एवं छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति की राशि का वितरण आज किया गया। इस अवसर पर गरियाबंद में छात्रवृत्ति पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे गरियाबंद बेंदकूरा की रहने वाली प्रतिभाशाली छात्रा रोशनी यादव को 25000 कावेरी को 25000 सोमेंद्र कुमार को 15 तुलसी को 15 वेद प्रकाश चैतन्य कल्पना जितेंद्र को 10000 10000 छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र दिया गया इसके अलावा कोदोहरदी कीकमलाबाई के निधन के बाद दिनेश कश्यप को 2 लाख आईएसआई तारा सुनारिन बाई को 2 लाख मीना बाइ को 2 लाख अहिल्याबाई को 2 लाख तथा अन्य को 30-30 हजार रुपये शहीद महेंद्र शर्मा तेंदूपत्ता संग्रह सामाजिक सुरक्षा अनुदान बीमा प्रदान किया गया। गरीब तेंदूपत्ता संग्रहण के खाते में राशि आने को लेकर इन संग्रहकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है उनका कहना है कि गरीबों के हित में यह सरकार बढ़-चढ़कर निर्णय ले रहे हैं जिसका लाभ भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

Related Articles

Back to top button