https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्कूटी से नशीली दवाइयों की खेप लेकर पहुंचा तस्कर गिरफ्तार

भिलाई । हुडको से नशीली दवाइयों की खेप लेकर प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में पहुंचे एक आरोपित को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपित अपनी स्कूटी पर एक कार्टून में नशीली दवाइयां लेकर उसकी डिलीवरी करने के लिए आया था मुखबिर से इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया आरोपित के पास से कुल नौ हजार 24 नग स्पासकोर वोह प्लस कैप्सूल जब्त की गई है जिसकी कुल कीमत 83 हजार 133 रुपये आकी गई है पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है गिरफ्तार आरोपित एक बड़ा तस्कर है और उससे प्रारंभिक पूछताछ में उसके अंतरराज्यीय संपर्क के बारे में भी पता चला है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शिनी नगर पश्चिम के पास एक स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बीआर 3320 से एक युवक नशीली दवाइयों की खेप लेकर पहुंचा था आरोपित ने एक कार्टून में नशीली दवाइयां रखी थी और उसकी डिलीवरी करने के लिए आया हुआ था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अब्दुल अलीम ( 25 ) निवासी एमआइजी 1/94 हुडको बताया है आरोपित ने ये भी बताया है कि वो अन्य प्रदेशों से नशीली दवाइयों की खेप लाकर उन्हें शहर में खपा रहा था आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अभी और आगे की जांच कर रही है जांच में इस धंधे से जुड़े और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस महत्वपूर्ण कार्यवाही सुपेला थाना में उप निरीक्षक सतीश साहू लखेश गंगेश आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह विशाल सिंह, कपिल चौधरी, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button