https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हत्या के मामले में नगर पंचायत सीएमओ समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

राजिम/फिगेंश्वर। मामूली विवाद पर स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी ष्टरूह्र केशलाल साहू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने सीएमओ व उनके साथियों पर नेमसिंग ध्रुव से मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाया था. यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेन्दर का है एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया, 13 नवम्बर को सीएमओ की पिटाई से स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला सामने आया था. युवक की मौत के बाद आदिवासी समाज ने मोर्चा खोला था. इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश था और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 11 जनवरी को थाना घेराव की चेतावनी दी थी. इस मामले में सीएमओ केशलाल साहू, टेमन लाल साहू, नोशराम साहू, देवराज साहू, राकेश रोशन साहू लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि केशराम साहू आरंग क्षेत्र के समोदा नगर पंचायत में सीएमओ है.दरअसल ग्राम सेंदर मे दीपावली पर्व के दिन गौरी गौरा विसर्जन के दरमियान मामूली विवाद में स्वास्थ्यकर्मी नेमसिंह ध्रुव और सीएमओ केशलाल के बीच हाथापाई हुई. मारपीट ने इतनी तूल पकड़ ली की सीएमओ और उनके सहयोगियों ने नेमसिंह की जमकर पिटाई कर दी. घटना में बुरी तरह से घायल युवक नेमसिंह ध्रुव की इलाज के दरमियान मौत हो गई. बता दें कि मृतक नेमसिंह ध्रुव स्वास्थ्य विभाग गोहरापदर में मलेरिया कर्मचारी के रूप में पदस्थ थे. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या होने को लेकर फिंगेश्वर थाने में शिकायत करते हुए मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

Related Articles

Back to top button