सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस
सुकमा । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद पंचायत कोन्टा के ढोन्ढरा के गौठान के साथ ही जिले के सभी गौठानों, धान खरीदी केंद्रों सहित जिले भर में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ गौरव दिवस में वर्चुअली शामिल हुए और उनका भाषण सुना।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होने Óमुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदाÓ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रूपए, तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए Óस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजनाÓ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। जनपद पंचायत कोन्टा के ढोन्ढरा गौठान समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा भी शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बइस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत 4 साल में समाज के सभी वर्गों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों, मजूदरों के विकास एवं कल्याण के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्णय पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन से हम गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने 4 साल के कार्यकाल में अनेक अनुकरणीय कार्य किए है। ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू कर गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया करा रहे है। मुख्यमंत्री ने धनवंतरी योजना के तहत सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां, राष्ट्रीय स्तर पर कोदो-कुटकी की पहचान, लघु वनोपजों की खरीदी, छत्तीसगढिय़ा रीति-रिवाज, परंपरा, खेल-कूद एवं अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से आदिवासी समाज एवं पुरखों का मान बढ़ाने के साथ ही समाज के सभी वर्गों के हित में लगातार काम कर रहें है। हम सभी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भाषण सुना, मुख्यमंत्री सभी वर्गो के उत्थान के लिए बेेहतर कार्य कर रहें है। राज्य सरकार का लक्ष्य बस्तर का चहुंमुखी विकास करना है। जनपद पंचायत कोन्टा के ढोन्ढरा गौठान समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री करणदेव सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, जनपद पंचायत कोन्टा के अध्यक्ष श्री सुन्नम नागेश, कलेक्टर श्री हरिस. एस सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं, आम नागरिक,जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश को सुना।