छत्तीसगढ़
कलेक्टर एवं एसपी ने किया उपजेल का निरीक्षण

बीजापुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बीजापुर स्थित उपजेल का औचक निरीक्षण किया। जेल के दक्षिण दिशा की ओर पूर्व से निर्मित 04 बैरक जो अभी जेल विभाग के कर्मचारी निवास कर रहे हैं उसको जेल विस्तारीकरण करके एक हजार बंदी क्षमता का जेल बनाया जा सकता है। जिसके विस्तारीकरण हेतु कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार कर जेल मुख्यालय रायपुर की ओर प्रेषित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर की साफ-सफाई एवं अनुशासन की प्रशंसा की एवं बंदियो के पुनर्वास हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए।