https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बकरी चोरों को पाटन पुलिस ने दबोचा

पाटन। थाना पाटन में 1 मार्च को प्रार्थी एवन निषाद निवासी बठेना रोड सिकोला में दिनांक 29.02.2024 के दोपहर उसके ढाबा के सामने से उसके पाले हुये 1 नग बकरा एवं 1 बकरी कीमती 30000/- रुपये को अज्ञात चार कार सवार लड़कों द्वारा दिन दहाडे चोरी कर कार में ले जाने जिसका फुटेज उसके ढाबा में लगे सीसी कैमरे में कैद होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना पाटन में अपराध कायम कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की धर पकड के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुये निरीक्षक राजेन्द्र यादव, थाना स्टाफ एवं एसीसीयू की टीम के साथ फुटेज को लोगों को दिखा कर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर संदेही समीर मानिकपुरी, आर्शीर्वादम मानवेल , अशरफ कुरैशीबकरी चोरों को पाटन पुलिस ने दबोचा को कार आई 20 सीजी 11 ई 1376 के साथ रंगे हाथ पकड़ कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों के द्वारा बताया गया कि निषाद ढाबा के पास बठेना रोड पाटन से चुराये गये 01 नग लाल रंग की बकरी एवं 01 नग सफेद रंग के बकरा को भनपुरी जिला रायपुर निवासी शेख सुलतान के पास 16000/- रू. में बेच दिये है बिक्री रकम को आपस में बाट लिये है एवं बिक्री रकम का 5500/-रू0 बचा होना बताये उनके बताये अनुसार शेख सुलतान को पकड़ कर पूछताछ करने पर बकरा बकरी को खरीदना स्वीकार करते हुये उसे तेलीबांधा निवासी शेख हफीज के बाद 18000/-रू. में बेचना बताया जो शेख सुलतान के पास से एक लाल रंग की बकरी एवं शेख हफीज के पास से एक सफेद रंग का बकरा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाती है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र यादव, और थाना स्टाफ प्र.आर. 1141 आर.क्रं. 1632, 396, 885, 1625, 67 एवं एसीसीयू के सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रोमन सोनवानी आर. अश्वनी यदु, मेघराज चेलक, अजय ढीमर, राजकुमार चंद्रा, पंकज कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।
00000000000000000

Related Articles

Back to top button