https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षा और विद्यार्थी के बीच शिक्षक सेतु की तरह करता है काम:सुनील

पत्थलगांव । शिक्षा और विद्यार्थी के बीच मे संस्था का शिक्षक एक सेतु की तरह काम करता है,विद्यार्थी जब जीवन के भंवर मे फंसता है तो शिक्षक ही ऐसी पतवार है,जो उसे उस भंवर से बाहर निकालने मे मदद करती है। यह बातें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल के वार्षिक उत्सव मे बतौर मुख्य अतिथी बनकर पधारे सुनील अग्रवाल ने सैकडो अभिभावको को संबोधित करते हुये कही थी। आज यहा की शैक्षणिक संस्था सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे वहा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था,जिसमे मुख्य अतिथी के रूप मे क्षेत्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय को आमंत्रित किया गया था,परंतु किसी कारणवश वह कार्यक्रम मे उपस्थित नही हो सकी,जिसके बाद उनके प्रतिनिधि के रूप मे जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल कार्यक्रम मे पधारे हुये थे,उनके साथ ही कार्यक्रम मे भाजयुमो जिला महामंत्री अंकित बंसल,नरेश यादव,सिविल हॉस्पिटल के बी.एम.ओ डॉ जेम्स मिंज,बी.ई.ओ धनीराम भगत,स्कूल के प्रिसिपल सुनील खलखो,वाईस प्रिंसिपल सिलास टोप्पो,मैनेजर फैबनियुस खलखो,रार्बट तिग्गा,अमर महतो,जोरसाय केरकेटटा भी मौजुद थे। कार्यक्रम की शुरूवात मे संस्था के संचालको द्वारा मुख्य अतिथीयों को स्कूल बैंड की धुन पर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया,कार्यक्रम की शुरूवात स्कूल के बच्चो ने फ्लोरल वेलकम गीत के साथ की। स्कूली बच्चो ने एक दर्जन से भी अधिक आकर्षक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी,जिसमे लाईट द लैंप,प्रेयर डांस,मेलोडी इन माय हार्ट,है लहु मे चिंगारी,चाईन फैन डांस,साउथ इंडियन फोक डांस,नो टू मोबाईल एवं सेवन सिस्टर जैसे काफी आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,जिसकी प्रशंसा अभिभावको के साथ-साथ मुख्य अतिथीयों द्वारा भी खुले मन से की गयी।।परिवर्तन से विकास को मिलते पंख-:सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान यहा के प्राचार्य फा.सुनील खलखो ने आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि वार्षिक उत्सव को सफल बनाने मे जितना प्रयास संस्था के लोगो ने किया है उससे कही अधिक कोशिश स्कूली बच्चो की थी,तब जाकर ऐसा मुकाम हासिल हो पाया।

Related Articles

Back to top button