https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एएसपी मनीषा ठाकुर ने एसआई यादव को दी सेवानिवृत्त होने पर विदाई

कवर्धा । कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा में पदस्थ उप. निरीक्षक श्री देवनारायण यादव का आज दिनांक-30.06.2023 को सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त अधिकारी के कार्यों की सराहना कर पुष्पगुच्छ, श्रीफल, साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।उप.निरीक्षक श्री देवनारायण यादव दिनांक-16.06.1981 को 20 वर्ष की आयु में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर जिला रायपुर में भर्ती हुये थे। इस दौरान रायपुर के अलग-अलग थाना चौकी में अपनी बेहतर सेवायें देते हुये आरक्षक से प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक से सहायक उप. निरीक्षक, सहायक उप. निरीक्षक से उप. निरीक्षक, के पद पर पदोन्नत होकर जिला कबीरधाम के थाना कुंण्डा में पदस्थ होकर अपनी सेवायें दे रहे थे। श्री यादव पुलिस विभाग में कुल 40 वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण कर आज दिनांक-30.06.2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं। उक्त अधिकारी के सेवा अवधि में किसी भी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला, जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है। कानून व्यवस्था की ड्यूटी में बहुत ही शान्तिपूर्वक ड्यूटी सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान देते रहे हैं, साथ ही थाना क्षेत्र के आम नागरिकों के बीच बहुत ही मैत्री पूर्ण संबध स्थापित कर क्षेत्र के नागरिकों के दिलो में भी अपना एक अलग स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। जिससे विभागीय अधिकारी कर्मचारियों में भी इनके प्रति आदर की भावना रही है। जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय मरावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उइके द्वारा साल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर निरीक्षक वीरेंद्र तारम, सहायक उप.निरीक्षक सुनील राव, एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित होकर सेवानिवृत्त अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर विभाग से भावभीनी विदाई दिए।

Related Articles

Back to top button