खेत में ड्रोनसे यूरिया छिड़काव की विधि का 2 गांवों किया गया प्रदर्शन
चारामा । विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अगले पड़ाव के रूप में शनिवार को पहले जैसाकर्रा और फिर दरगहन ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को एलईडी स्क्रीन से युक्त प्रचार वाहन के माध्यम से दी गई। सभी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के अनुरूप भारत को विकसित और सफल बनाने की सामूहिक शपथ ली गई। केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने इस कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी खंड के अंतर्गत अपने अनुभव आमजनों के साथ साझा किए। केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के विषय में श्रीमति मीरा नायक ग्राम जैसाकर्रा ने जानकारी दी कि पहले बाहर से पानी की व्यवस्था में काफी मेहनत करनी पड़ती थी मगर जल जीवन मिशन लागू होने के बाद से घर के बेहद पास ही साफ पेय जल उपलब्ध हुआ है जिससे मेहनत और समय की बचत हुई है। प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमति अनिता मंडावी ग्राम दरगहन ने जानकारी दी कि पहले चूल्हे पर खाना बनाने से पूरा घर धुएं से भरता था काफी दिक्कत होती थी और समय भी बहुत बर्बाद होता था। अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत किफायती दाम पर गैस उपलब्ध हुई जिससे समय बचता है और धुएं की समस्या से मुक्ति मिली है। आंखे भी अब सुरक्षित हैं। इसी प्रकार भारत सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अपने विचार उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के सामने रखे।