भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लिखित में की शिकायत
महासमुंद । वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर राहुल गांधी के समर्थन में भाजपा का विरोध कर रहे कॉंग्रेस जनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र में कालिख लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जिससे लोगो की भावनाओं को ठेस पहुँचा है। देश के प्रधानमंत्री के चित्र में कालिख लगाना उन मतदाताओं का अपमान है जिन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है ऐसे में यह लोकतंत्र के मुंह पर कालिख पोतने के बराबर है। कोंग्रेस नेताओं को आमजन मानस की भावनाओं से कोई सरोकार नही है विपक्षी पार्टियों को विरोध करने का और अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है किंतु कॉंग्रेसी नेताओं में इतनी समझ और शिष्टाचार अवश्य होनी चाहिए प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नही वो पूरे भारत देश के प्रधानमंत्री है। लिखित शिकायत पत्र में कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष व अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुवे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली प्रभारी को पत्र सौंपा इस दौरान भाजपा शहर मण्डल महामंत्री द्वय प्रकाश शर्मा,एमआर विश्वनाथन,जनपद सदस्य दिग्विजय साहू,रमेश साहू, मोहन साहू,भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष,आनंद साहू,जितेंद्र साहू,भरत,खत्री,विक्की गुरुदत्ता, गोपी कन्नौजे,नंदू जलक्षत्री, यशवंत साहू अमित साहू, अमन वर्मा,कादर राजपूत,जतिन रूपरेला,वासु शर्मा,ज्वाला मार्कण्डेय व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।