https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव

राजिम । राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव समारोह मनाने के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की 16 दिसंबर को भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर में आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू ने बताया कि इस वर्ष भी राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव भव्य रूप से श्री संगम धाम राजिम में मनाया जाएगा ।इस संबंध में बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयो से विचार विमर्श किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि हमारे समाज के पूर्वजों का संगठन जो सामाजिक धार्मिक एवं न्याय के क्षेत्र में सिर्फ साहू समाज ही नहीं वरन् अन्य समाज का भी मार्गदर्शन करते रहा है ऐसे संगठन राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा आजादी के समय से ही राजिम भक्तिन माता की जयंती पर्व मनाते आ रहे हैं। वर्ष 1992 में संत माता कर्मा सेवा आश्रम समिति के अध्यक्ष श्रीमती विद्या देवी साहू एवं समिति के नेतृत्व में इस आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया गया। वर्ष 2008 में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्कालीन अध्यक्ष माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी के द्वारा इस आयोजन को समिति के सहमति से प्रदेश स्तरीय मनाए जाने का निर्णय लिया गया। तब से यह आयोजन छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन देशभर में इस जयंती समारोह की चर्चा होने लगी है। और जयंती समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू पूर्व अध्यक्ष स्व अर्जुन हिरवानी के द्वारा भी प्रयास किया गया और राजिम भक्तिन माता समिति का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। बैठक में उपस्थित राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अपना विचार रखते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ,मंत्री एवं समाज के 12 नवनिर्वाचित विधायकों का भी सम्मान किया जाए ।जयंती समारोह के दिन प्रसाद वितरण के लिए भोजन भंडारा के लिए दो पंडाल की व्यवस्था किया जाए। जयंती समारोह के अवसर पर समाज के साहित्यकारों कवियों एवं लेखकों की गोष्ठी कराकर राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा को परिमार्जित कर छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रमों में भी शामिल कराये जाने का सुझाव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ को दिया गया। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता की जयंती महोत्सव श्री संगम धाम राजिम में मनाने के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में 30 जनवरी तक भी मनाने का सुझाव दिया। बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू उपाध्यक्ष गण भुनेश्वर साहू मालक राम साहू खिलावन साहू कार्यकारीअध्यक्ष रामकुमार साहू महामंत्री लखन लाल साहू कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू न्याय समिति के संयोजक सी बी साहू राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू महामंत्री रामकुमार साहू डॉ दिलीप साहू संरक्षक रूपेंद्र साहू महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शीलू साहू श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू चित्रलेखा साहू प्रदेश पदाधिकारी टीकम साहू शैलेंद्र साहू रामरतन साहू जिला अध्यक्षगण राजेश साहू कोंडागांव भागवत साहू राजनांदगांव अवनेंद्र साहू धमतरी धरमदास साहू महासमुंद डिग्री लाल साहू रायगढ़ नारायण साहू गरियाबंद सोमन साहू बालोद आलोक साहू मनोज साहू सरगुजा महेंद्र साहू सुशील साहू कसडोल युवा प्रकोष्ठ के सूरज साहू मुरली साहू प्रफुल्ल साहू सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के संगठन मंत्री छवि साहू तरुण साहू किशन साहू मोतीपुर उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button