https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोंडागांव । दिनांक 4/7/2023 प्राथमिक शाला डोंगरी गुड़ा में ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण, स्वसहायता समूह, जनभागीदारी समिति एवं पालक गणों के साथ मिलकर नवप्रवेशी छात्र /छात्राओं तिलक लगाकर , गणवेश, पाठयपुसतक ,पेन, एवं मिठाई देकर धुमधाम के साथ गीत गाकर , नृत्य करके स्वागत किया गया जिसमें सभी ग्राम के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम के सरपंच,उपसरपंच,और अन्य ग्रामवासीयों ने बच्चों को शाला आने के लि आप प्रेरित किया एवं प्रतिदिन केअध्यन,अध्यापन के कार्य को पालक के साथ मिलकर करने को कहा गया ताकि बच्चे आगे बढ़े और माता पिता का नाम गांव का नाम रोशन करें और उन नौनिहालों का भविष्य उज्जवल हो बच्चे आने वाले पीढ़ी के गौरव है श्रीमती दीपिका मसराम प्रधान अध्यापक द्वारा स्वसहायता समूह,जनभागीदारी समिति, सरपंच, उपसरपंच पालकगण एवं बच्चों को प्रवेश उत्सव कि शुभकामनाएं दी गई एवं शासकीय विद्यालयों कि समस्त मुलभुत सुविधाओ कि विस्तृत जानकारी दी गई सभी माताओं और बच्चों के साथ मिलकर नवप्रवेशी छात्र छात्राओं के स्वागत में बसतरीया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे सभी पालकगण एवं ग्रामवासीयों खुशी से झूम उठे और प्रसन्न होकर कार्य क्रम कि सराहना कि ग्ई और इस प्रकार सुखद वातावरण में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button