दीपशिखा स्कूल की वार्षिक खेलकूद स्पर्धाओं में बच्चों ने उत्साह से लिया हिस्सा
उतई। दीपशिखा विद्यालय डूमरडीह, उतई में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग कोच जिनके मार्गदर्शन से खेल ग्राम पुरई से तीन विद्यार्थियों ने गोल्डन बुक में अपना नाम दर्ज कराए । ऐसे शख्स ओम ओझा एवं विशेष अतिथि के रूप में पालक शिक्षक समिति की सदस्या श्रीमती टोमिन साहू थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर तथा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्काउट गाइड एवं विद्यालय की चारों हाउस के विद्यार्थियों में मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। मुख्य अतिथि ओम ओझा ने अपने विद्यालयीन समय को याद करते हुए कहा कि विद्यालय में खेल के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन एवं सर्व सुविधा युक्त खेल वातावरण उपलब्ध हो गया है जिसका सभी विद्यार्थी भरपूर फायदा उठाकर खेल जगत में अपना एक अलग पहचान बनाकर अंचल को गौरवान्वित कर रहे हैं।समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के महामंत्री रोहित साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्राचार्य के आर सिन्हा परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर उप प्राचार्य अनीता अहीर शांता सोनवानी प्रधान पाठक शरणजीत कौर उपप्रधान पाठक एस आर सेन तथा समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे। संचालन शिक्षक के के साहू ने किया। पीटीआई शिक्षक तरुण यादव एवं तेजेस्वरी साहू की अहम भूमिका रही।