https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पालिका ने नहीं सुनी तो पार्षद खुद उतरे नाली की सफाई करने

दंतेवाड़ा । नगर पालिका दंतेवाड़ा ने जब बार-बार की शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया तो वार्ड क्रमांक 8 के युवा पार्षद चंदन सिंह ध्रुव स्वयं फावड़ा कुदाली लेकर सफाई करने उतर पड़े। बालपेट चौक पर बरसाती व गंदे पानी की निकासी की यह समस्या वर्षो से यथावत है। पीडबल्यूडी व पालिका ने इस जगह पर नाली व सड़क के आर पार पानी निकासी के लिए छोटा डक्ट कलवर्ट बनवाया हुआ है, जो तकनीकी खामी की वजह से फेल हो चुका है जिसके वजह से हर साल बरसात का पानी बालपेट चौक में भरता है। इसी चौक से होकर रेल्वे स्टेशन की तरफ का रास्ता जाता है इस जगह पर पानी भरा रहने से लोगों के उपर आने जाने वाले वाहनों से पानी का छींटा पड़ता है जिससे राहगिरों के पकड़े खराब होते हैं वाद विवाद होता है तो वहीं हादसों की आशंका भी बनी रहती है। पार्षद चंदन ने कहा कि वार्ड के लोगों द्वारा तथा स्वयं मेरे द्वारा भी कई बार पालिका को पानी निकासी के लिए कहा जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकाले जाने से मजबूरन आज मुझे गढढे से मिटटी हटाकर पानी निकासी के लिए उतरना पड़ा है। जवाबदारी पीडबल्यूडी की हो, पालिका की हो अथवा किसी और एजेंसी की लेकिन सवाल यह कि आम जनता जो करोडों का टैक्स हर साल सरकारों को देती है उन्हें अगर समस्या आ रही है तो इसकी जवाबदारी किसी को तो लेना ही पड़ेगा। नगर के अंदर अगर कोई समस्या है तो पहला दायित्व तो नगर प्रशासन अर्थात नगर पंचायत, नगर पालिका अथवा निगम की ही होती है। बारिश का पानी अगर ज्यादा समय तक एक जगह पर जमा रहेगा तो इससे मलेरिया, टायफाइड, हेपेटाईटिस व डेंगू के खतरनाक मच्छर पनप सकते हैं और इनके काटने से जो संक्रमण शरीर में फैलेगा। इससे लोगों की मौत तक हो सकती है।
एनएच का हिस्सा होने पर भी सुधार नहीं
एनएच-163 घोषित होने के बावजूद गीदम के हारम से दंतेवाड़ा के बीच की इस सड़क पर नाली निकासी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। पूर्व में यहां पीडबल्यूडी ने मेन रोड किनारे आधी अधूरी नाली बनवाई थी।
इस समस्या का स्थाई समाधान करने में न तो पीडबल्यूडी रूचि ले रही है और न ही नगर पालिका। भुगतना आम जनता को पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button