महिला चिकित्सक की मनमानी से लागों में आक्रोश, विधायक से हुई शिकायत
चारामा । नगर के रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों एक महिला डॉक्टर की मनमानी चर्चा का विषय बना हुआ है हाल ही में मितानिनों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक से उसकी कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की गई है वहीं शिकायत के बाद महिला डॉक्टर बौखला गई है और ईलाज कराने आये मरीजों के साथ दुव्र्यवहार करने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के शासकीय अस्पताल में पदस्थ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति देवांगन के द्वारा नगर में स्वयं की क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर खोल कर सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को अपने क्लीनिक में इलाज कराने हेतु दबाव बनाने का मामला सामने आया है वहीं डॉक्टर की लिखी पर्ची पर अन्य मेडिकल से दवाईयां लाने पर वापस करके अपनी ही मेडिकल से दवाई लाने के लिए मजबूर किया जाता है। नगर के दवाई दुकान संचालको में भी इस बात को लेकर बैठकें हो चुकी है। शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों की शिकायत है कि अन्य मेडिकल से दवाई लाने पर महिला डॉक्टर काफी नाराज हो जाती है और मरीज के इलाज में ध्यान नही देती चाहे मरीज कितना भी गंभीर क्यो न हो उसे कोई फर्क नही पडता है। ताजा घटनाक्रम में एक प्रसव की मरीज को उन्होने प्रसव कराने के बजाय तडपते हुए सिर्फ इसलिए छोड दिया कि विधायक से उसकी शिकायक की गई है। तब उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद घण्टों विलंब से प्रसव कराया गया। चूंकि नगर के रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चारामा विकासखंड सहित धमतरी जिले के डुबान क्षेत्र के मरीज भी ईलाज के लिए यहां आते है लेकिन यहां की अव्यवस्था के कारण उन्हे शासन की योजनाओं का समुचित लाभ नही मिल पाता है और वे निजी अस्पतालों में ईलाज कराने के लिए विवश हो जाते है। विधायक से शिकायत के बाद लोगो ने शासकीय अस्पताल की अव्यवस्था में सुधार होने को लेकर उम्मीद जताई है।