https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवक

गीदम । जिले भर के ग्रामीण डाक सेवक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ऐसे में ग्रामीण डाकघरों में ताला लग गया है, इससे जुड़े कई कार्य रुक गए हैं । गीदम स्थित उपडाक घर के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण डाक सेवको की मांगें है कि सभी ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा देने , 8 घंटे की समय सीमा लागू करने , कमलेश चन्द्र कमेटी द्वारा दिये गए सभी ग्रामीण डाक सेवको के बचे हुए अनुशंसाओं को लागू करने , सेवाकाल में तीन पदोन्नति देना तत्काल लागू करे । रोके गए 18 माह के डी ए एरियर्स का तत्काल भुगतान करने , न्यूनतम वेतन एव फिटमेंट फेक्टर में वृद्धि करने , सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एव जीडीएस का समुचित बीमा करवाने , ग्रामीण डाक सेवको के लिए ग्रुप इंश्यूरेंस की राशि 5 लाख तत्काल दिए जाने , ग्रेच्युटी विभागीय कर्मचारी के अनुसार दिए जाने , सभी कर्मचारियों एव ग्रामीण डाक सेवको को सार्वजनिक , सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने , ग्रामीण डाक सेवको को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने , सह आरोपी बनाकर निरीह और निर्दोष कर्मचारियों को प्रताडि़त करना बंद करने , अनावश्यक चार्जशीट देना बंद करने , अनौचित्यपूर्ण दंड देना बंद करने , डाकघर के कर्मचारियों हेतु सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने , जबरदस्ती और अनौचित्यपूर्ण वसूली आदेश देना बंद करने जैसी प्रमुख मांगे सरकार से की गई है । ग्रामीण क्षेत्र के डाक घर नहीं खुलने के कारण एसबी, आरडी, एसएसए, आरपीएलआई, टीडी जमा सहित अन्य सभी साधारण पत्र नहीं बटने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गीदम में धरने पर बैठे ग्रामीण डाक सेवको ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए नारेबाजी की । इस दौरान ग्रामीण डाक सेवको ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पुरी नही होगी वह हडताल पर डटे रहेंगे और अपनी लड़ाई लड़ेंगे । इस मौके पर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button