शिक्षक केआर सिन्हा का ग्रामीणों ने किया भावपूर्ण विदाई
राजिम । विकास खंड फिंगेस्वर के पूर्व माध्यमिक शाला रवेली मे बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजन किया गया था।जिसमे विद्यालय के सेवानिवृत्त हुए समाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक खेमू राम सिन्हा को विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों व बच्चो ने भावपूर्ण शब्दों में उनके कार्यों को स्मरण करते हुए अश्रुपूरित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वरस्वती माता की छाया चित्र पर पुष्प ग़ुलाल, और धुप जलाकर आशीर्वाद लेते हुये किया वही निरंजन साहू ने मंचासीन अतिथियों को परिचय कराया। उसके बाद वातावरण करूण भाव से भर गया। जिसमें खेमू राम साहू के कर्मठता, त्याग, सहनशीलता, सरल स्वभाव, सदैव प्रसन्न दिखना कभी क्रोध न करना जैसे प्रशंसनीय कार्यों को याद किया गया। समाजिक विज्ञान विषय के दक्ष सिन्हा तो थे, लेकिन हिंदी पर भी उनका पकड़ अच्छा था साथ ही प्रधान पाठक भी थे। वा सिन्हा समाज में उनकी विशिष्ट पहचान है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया।
अपने उधबोधन में शिक्षक खेमुराम सिन्हा ने बताया कि जीवन मे अनुशासन का महत्व है ज़ब हम थोड़ा सा भी लेट होते थे तो हमारे सर उस समय हमे स्कूल से बाहर कर देते थे, तो सभी बच्चो को अनुशासन का परिचय देना होगा. कोरोना काल जैसे भीषण स्थिति में मै रवेली स्कूल पहुंचा, ग्राम रवेली मेरे लिए बहुत अच्छा रहा और मुझे गांव सभी वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों के द्वारा भरपूर प्यार मिला. मै आज भी विदाई के बाद भी कोर्स को पूरा करने आऊंगा, शनिवार और रविवार को मै निस्वार्थ भाव से शिक्षा देने आऊंगा, ग्राम रवेली के बच्चो को सेवा भाव से सेवा दूंगा क्यों की सेवा का फल हमेशा मिलता है. मै सभी ग्रामवसियो का हृदय से धन्यवाद देता हूं. ।।बता दे की शिक्षक खेमू राम सिन्हा का जन्म 30 नवंबर सन 1961 को ग्राम अतरमरा मे एक कृषक के घर जन्म हुआ. शिक्षा के क्षेत्र मे सर्व प्रथम पोस्टिंग 11 जुलाई सन 1983 मे छुरा विकास खंड के ग्राम वन चारोदा मे हुआ जहाँ शिक्षक खेमू राम सिन्हा दो साल तक सेवा दिया. इसके बाद सिन्हा का दो सालो तक प्रशिक्षण मे रायपुर गए. प्रशिक्षण पूर्व होने पर सन 1987 मे छुरा विकास खंड के अपने गृह ग्राम अतरमरा मे ही सेवा दिय । शिक्षा के क्षेत्र मे 29 सालो तक सेवा दिय ।. 2008 मे सिन्हा उच्च श्रेणी शिक्षक मे पदोउन्नति हुआ फिर 2016 मे स्थान्नतरण होकर छुरा के ही चूरकी दादर मे माध्यमिक शाला हुआ फिर 2017 मे एक बार स्थान्नतरण होकर फिंगेश्वर विकास खंड के ग्राम लोहरसी मे पदस्थ हुये। जहाँ सिन्हा ने तीन सालो तक सेवा दिए. उसके बाद 30 नवंबर 2021 मे पुन: प्रधान पाठक के रूप मे फिंगेश्वर विकास खंड के ग्राम रवेली मे पदस्थ हुये . शिक्षा के क्षेत्र मे आने से पहले खेमू राम साहू 1 वर्षो तक पाण्डुका के एरीकेशन सब डिवीजन मे रहे इस दौरान इन्होने वेतन बढ़ोतरी को लेकर अकेले भूख हड़ताल पर बैठे. इनकी मांग पूरी होने के बाद इन्ही वेतन मे बढ़ोतरी हुई। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चे वा ग्रामीणों सहित शिक्षको में प्रधान पाठक भगचंद चतुर्वेदी भेंडरी , प्रधान पाठक रुपसिंह नेताम रवेली , शिक्षक लालजी सिन्हा, अश्वनी कुमार साहू, तेज कुमार मांडले, जय कुमार नागवंशी,शिक्षिका पनेशवरी घोघरे, सरपंच राधा साहू, मदन यादव, निरंजन साहू, गुलशन यादव, पंच जोहरी साहू, पंच पिंकी घोघरे, पंच सुरेखा बाई, शाल प्रबंधक अध्यक्ष लालजी साहू, ग्रामीण अध्यक्ष द्वारिका कश्यप, उपाध्यक्ष लोमश यादव, संरक्षक भुनेश्वर ध्रुव, सचिव नूतन साहू, गिरधारी विश्वकर्मा, जागेश्वर कश्यप, कमलनरायण साहू, शिवकुमारी, घनश्याम, रोहिणी साहू, तिलक ध्रुव, द्रोपती सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।