https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस ने सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही से वाहन चलाने पर की कार्रवाई

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है की सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो पर उचित वैधानिक कार्यवाही करे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में लापरवाही पूर्वक वाहन चालकों के द्वारा वाहन चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर अपने साथ-साथ औरों को भी दुर्घटनाग्रस्त कर चोट पहुंचाते हैं जिससे वाहन दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिस पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है। इसी तारतम्य में मंगलवार की रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात पुलिस द्वारा नगर पालिका के सामने सघन जांच किया गया। यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया और दुबारा सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन नहीं चलाने समझाइश दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी वाहन चालकों को दी गई। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रखने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को कहा गया है। कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह, एएसआई इजराइल खान, चंद्रभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, वैभव कलचुरी पीयूष मिश्रा, महेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
यातायात के नियमो का पालन करना हमारा कर्तव्य है-एसपी डॉ. सिंह
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने जिलेवासियों को अपील करते हुवे कहा की हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कहीं भी आने जाने के लिए सड़क का प्रयोग करता है। ज्यादातर दुर्घटना लोगों की लापरवाही के कारण, जल्दी पहुचने के चक्कर में और नशा पीकर वाहन चलाने के चक्कर में होते हैं। हमारी थोड़ी सी गलती हमें हमारा और सामने वाले से उसका जीवन छीन सकती है। सरकार ने लोगों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यातायात के बहुत से नियम बनाए है और उन सबका पालन करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कभी भी दुसरे से आगे निकलने की होड़ नहीं रखनी चाहिए क्योंकि दुर्घटना से देरी भली है।

Related Articles

Back to top button