https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डॉ रमन के विश्वास और मोदी की गारंटी की जीत: आभा तिवारी

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा जिसका श्रेय विश्वास और गारंटी को जाता है लगातार सक्रिय भूमिका निभाते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष आभा तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत था हमारे पन्ना प्रमुख मजबूत था बूथ अध्यक्ष मजबूत थे कांग्रेसियों के पैसों के आगे मोदी की गारंटी का जादू चला । जनता ने दिखा दिया कि पैसा मायने नहीं रखता डॉक्टर रमन जैसे विश्वास लाना होगा सबके दिलों में और हर एक चीज की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा देना होगा । जनता ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई प्रचंड बटन दबाकर बहुमत दिलाए हम सभी को धन्यवाद देते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में हर बूथ में कमल खिलेगा और जहां कांग्रेस को बूथ में 65 मत मिले हैं ऐसे अन्य जगह जो 100 से नीचे हैं 2024 में वह बूथ भी कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। आभा तिवारी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचारी नेताओं की जनता के आगे कुछ नहीं चली। जनता का अडिग विश्वास उनके साहस को हम सलाम करते हैं। 5 साल में ही कांग्रेस ने अपने छवि स्पष्ट कर दी कि वह जनता को गंगाजल के स्थान पर शराब की नदी बनाना चाहती है कांग्रेस भूल चुकी थी कि अब जनता मूर्ख नहीं है। किसी प्रकार में दबाव में आने वाली नहीं है पढ़ी-लिखी जानता है जिसे वोट करना आता है। विकास विश्वास और सब का साथ देने वाली पार्टी को चुनी जनता ने। आभा तिवारी ने कई ऐसे उदाहरण भी दिए कि वह जिस भी गांव जाती थी वहां कांग्रेस के और भाजपा के दोनों के झंडा और बैनर चुपके थे तो उनसे उन्होंने पूछा तो लोगों ने सीधा कहा कि आभा यह जो चिपका है उसे चिपके रहने दे तू टेंशन मत ले हम भाजपा को ही देंगे मोदी को ही देंगे रमन को ही देंगे। मगर मुझे फिर भी कई रणनीति पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो चुके थे मैं विश्वास और विश्वास के बीच झुलस रही थी । तभी मेरे सतगुरु देव बर्फानी दादा जी का कहा वह वचन याद आया कि दादाजी ने कहा था कि इसे तो जानता ही खदेडेगी तू चिंता मत कर तेरी जय होगी। लेकिन उन्हें कहे सालों साल बीत रहे थे चिंता तो बनी थी मैं वह वचन भूल चुकी थी ,लेकिन आज जब रिजल्ट आया तो समझ आया कि सच में एकदम सही है.. जीत जनता की।

Related Articles

Back to top button