https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन ठेकेदार संघ ने धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सुकमा । मंगलवार को सुकमा मुख्यालय के पीएचई कार्यालय के समक्ष जल जीवन मिशन ठेकेदार संघ द्वारा लंबित देयकों का भुगतान एवं भुगतान प्रक्रिया का सरलीकरण समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मिशन संचालक के नाम से पीएचई एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ठेकेदार संघ के लगभग तीन दर्जन से अधिक ठेकेदार मौजूद रहे।सुकमा जिला जल जीवन मिशन ठेकेदार संघ ने 18 सितंबर तक मांग पूरा नही होने के स्तिथि में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की बात कही है। वहीं संघ के ठेकेदारों ने बताया कि कार्य पूर्ण होकर एक वर्ष बीत चुके हैं परंतु आज तो भुगतान 30 प्रतिशत तक लंबित है। इसके साथ ही 2021-22 के अग्रीमेंट में 2024 के बनाए गए नियम को थोपा जा रहा है जो कि गलत है जिसके कारण हमारे भुगतान लगातार लंबित होते जा रहे हैं इसके साथ ही 2 माह से ईई की नियुक्ति नही होने से नए कार्यों का डिमांड नही जा पा रहा है। एक ओर पिछला भुगतान नही हो रहा और नए भुगतान का डिमांड समय पर जा नही पा रहा है जिसके कारण हम सब ठेकेदार काफी परेशान हैं। जिसके कारण आज यहां धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।ये हैं मुख्य मांगें-संघ ने जल जीवन मिशन के मिशन संचालक से मांग किया है कि 01 वर्ष से लंबित देयकों का शत् प्रतिशत भुगतान 15 दिवस के भीतर किया जावें, भुगतान प्रकिया संपादित अनुबंध के नियम के तहत किया जावें तथा नये-नये नियम नही लगया जावें, शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण अनुबंधों में विभाग द्वारा हर-घर जल प्रकिया विभाग द्वारा शीघ्र पूर्ण करावें, सोलर आधारित योजनाओं में सोलर पंप स्थापना शेष होने की स्थिति में समयवृद्धि बिना अर्थदण्ड के दिया जावें, विद्युत आधारित योजनाओं में जिले की स्थानीय समस्याओं को देखते हुये समयबृद्वि बिना अर्थदण्ड के दिया जावें, सोलर आधारित योजनाओं में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति के आभाव में देयको का भुगतान लंबित है, शीघ्र पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जावें, रनिंग वाटर के लंबित देयको का भुगतान शीघ्र करया जावें, सुकमा में विगत 2 माह से खण्ड कार्यालय में कार्यपालन अभियंता, की नियुक्ति नही हुईं हैं, शीघ्र कार्यपालन अभियंता की नियुक्ति किया जाए जिससे प्राप्त आंबटन का भुगतान एवं नये देयको का डिमाण्ड किया जा सके।

Related Articles

Back to top button