ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं दलाल ……
राजिम । इन दिनों ग्रामीण इलाकों में फर्जी लोग का गिरोह भोले-भाले ग्रामीणों को सरकारी योजना जैसे राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पीएम आवास का लाभ दिलाने के नाम पर खूब वसूली का धंधा चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ब्लॉक के ग्राम कौंदकेरा से सामने आया है। जहां कार्ड बनाने के नाम पर खूब कालाबाजारी हो रही है। गांव के सरपंच गणेश डहरिया सहित ग्रामीणों ने बताया कि तीन महिला पिछले दो तीन दिनों से गांव में आकर शिविर लगा कर ग्रामीणों से 500 से 1500 रुपये राशन कार्ड, श्रम कार्ड और पीएम आवास दिलवाने के नाम पर वसूली कर रहे थे, जो मंगलवार को भी इसी तरह शिविर लगा कर वसूली कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया की ये तीनो महिलाये पिछले तीन रोज से आकर सरकारी योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाने के नाम पर 500 से 1500 रूपये ग्रामीणों से लिया जा रहा था। जो ग्रामीणों की सूझ बुझ से उन तीनो महिलाओं को गांव के पंचायत मे बंदी बनाकर रखा और पूछताछ करने लगे। इस दौरान तीनो महिला अपने आप को केंद्र सरकार का कर्मचारी बताने लगे। तीनो महिला ग्रामीणों को राशन कार्ड, परिवार पंजीयन कार्ड, आवास योजना, सोलर पैनल, गैस सिलेंडर, कक्षा 9वी से कक्षा 12 वी के छात्रों को साइकल योजना, सिलाई मशीन योजना सहित अनेक सरकारी योजना दिलाने की बात कहकर ग्रामीणों से 500 से 1500 रूपये लिया जा रहा था, ग्रामीणों ने बताया की पिछले तीन दिनों ने लगभग 50-60 व्यक्तियों से नगद राशि ले चूका हैं। वही तीनो महिलाओ मे अनीता नाम की महिला अपने आप को उप प्रबंधक ग्रामीण विकास संस्था राजिम होना बताया गया। वही दो अन्य महिला लोहरसी निवासी जमुना साहू, सहसपुर निवासी रामकुमारी साहू होने की जानकारी दिया गया हैं। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत ग्राम पंचायत भवन मे पहुँच तीनो महिलाओ को बंदी बना कर पंचायत भवन मे रखा और राजिम पुलिस को सुचना दी सुचना पर पहुंचे राजिम पुलिस, श्रम विभाग के अधिकारी, राजिम तहसीलदार पहुंचे और तीनो महिलाओ को राजिम पुलिस थाना ले गये। जहां तीनों से पूछताछ किया जा रहा हैं।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा- ग्रामीणों को जब शक हुआ कि ये तीनों महिला फर्जी हैं और ठगी कर रही हैं, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत के पास घेर कर उन्हें पकड़े और बंधक बना कर पुलिस और अधिकारियों को सूचना दिए। ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश देखने को मिला पूछताछ के दौरान जानकारी मिला की एक महिलाओ अनीता निषाद जो अपने आप को उप प्रबंधक बता रही हैं, वह चंपारण चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव की बताया तो वही अन्य दो महिलाएं रामकुमारी साहू सहसपुर और जमना साहू लोहरसी बताया गया। इन तीनो को राजिम पुलिस हिरासत मे लिया हैं। अब देखना होगा की जाँच के बाद इस मामले मे क्या कुछ नहीं निकल कर आता हैं।
केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का कर रहे हैं दावा- पकड़ी गई तीनों महिला ग्राम विकास संस्था का होना बता कर केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का दावा कर रहे हैं, जिनके पास श्रमिक पंजीयन संख्या केंद्रीय भवन और सन्निर्माण कर्मकार आवास कल्याण बोर्ड निर्माण श्रमिकों हुए पंजीयन पत्र है। जिस पर वह ग्राम कौंदकेरा पहुंचकर योजनाओं का लाभ दिलाने ग्रामीणों से 500 से 1500 रूपये लिए जा रहे थे।