राष्ट्रीय स्पर्धा से कुमकुम चौथा रैंक व खेमिन छठा रैंक लेकर लौटी
छुरा । जिला गरियाबंद भारोत्तोलन संघ के लिए वर्ष २०२३ जाते-जाते अनेक सौगात दे रहा है एक और जहां नगर की बेटियां राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना नाम दर्ज कर रही है वहीं बेटे भी पीछे नहीं है अभी अभी कोलकाता में संपन्न हुई राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता अस्मिता खेलो इंडिया में कुमकुम ध्रुव ने अपने भार वर्ग में चौथा रैंक हासिल किया वहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम बार भाग लेते हुए खेमिन पटेल ने प्रथम प्रयास में ही छठा रैंक हासिल कर उपलब्धि हासिल की वहीं लछवन्तीन कोसले ने भी अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय अंपायर को भविष्य की उम्मीद दिखाई इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के महाविद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भारोत्तोलन स्पर्धा में खेमिन पटेल ने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल व देव कुमार निषाद ने अपने भार वर्ग में रजत पदक जीत कर नगर को गौरवान्वित किया।आगामी २५ से ३० दिसंबर को बीकानेर राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय खेल शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा संध्या साहू एवं योगानंद खरे का चयन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व के लिए हुआ है ये सभी खिलाड़ी जिला भारोत्तोलन संघ के खिलाड़ी के रूप में स्पर्धाओं में शामिल होते हैं अल्प संसाधन आर्थिक कमी से जूझते और अपने स्वयं के मेहनत और लगन से इन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है इन्हे संवारने और इस मुकाम तक पहुंचाने में सेवानिवृत्त पीटीआई प्रमोद सिंह ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान है इनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, यशवंत यादव जिलाध्यक्ष भारोत्तोलन संघ, एन सी साहू प्राचार्य, के के साहू प्राचार्य कन्या विद्यालय, डोमेश्वर ध्रुव पी टी आई, शिक्षकगण भूपत कन्नौजे,नागेन्द्र कुमार,लॉरेंस महिलांगे सीमा सिंह,नेहा जायसवाल,रेखा प्रधान,छत्तर सिंह ठाकुर जनप्रतिनिधि, मानसिंह निषाद जन सेवक, नरेंद्र पटेल, इमरान मेमन कान्ट्रेक्टर, आर के ध्रुव अतिरिक्त सीईओ,लेखराज धुर्वा अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक छुरा, सज्जन शर्मा वयावसायी, हीरालाल साहू सचिव जिभारोसंघ,शीतल ध्रुव समाजसेवी, भोलेशंकर जायसवाल, विनोद देवांगन,रेवेन्द्र दीक्षित, देवनारायण यदु,शिव ठाकुर,राजकुमार लहरे,राजेश्वरी ठाकुर, रुपनाथ बंजारे जिलाध्यक्ष छग मजदूर संघ,पुनीत ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष इंटक,मिथलेश सिन्हा, अर्जुन धनंजय सिन्हा,टंकेश्वर मरकाम,यूनूस खान,विमल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता व्यवसायी,थानसिंग दिनेश कोठारी विनोद यादव, दिनेश साहू महाविद्यालय प्राचार्य प्राध्यापक गण विनीत कुमार साहू ,डी आर साहू,सी पी सिंग,डी पी सिंग,सी एच पटेल आदि प्रमुख हैं