https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

केपीएस प्रबंधन की लगातर बड़ी लापरवाही

रायपुर। कृष्णा किड्स एकेडमी टाटीबंध के बाद अब केपीएस किड्स की सड्डू ब्रांच में बच्चों के साथ लापरवाही का मामला आया है। स्कूल के दौरान ही तीन साल की बच्ची स्कूल से बाहर निकल गई। बाहर कुछ लोगों ने बच्ची को देखा और वॉट्सएग्रुप के जरिये बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। ग्रुप में बच्ची की फोटो देख माता-पिता घबरा गए, क्योंकि वह तो निश्चिंत थे कि उनकी बच्ची स्कूल में है। सूचना के बाद एनएसयूआई ने ऐसे माफिया स्कूलों के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दी है। एनएसयूआई का कहना है ऐसे स्कूल को सबक सिखाने और इन स्कूलों पर कड़ी से कड़ी करवाई करवाने का काम अब हृस्ढ्ढ करेगी । जिसके विरोध में केपीएस स्कूल सरोना में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे एनएसयूआई लगातार हो रही केपीएस स्कूल के मनमानी और लापरवाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।डायरेक्ट के नही मिलने पर एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता घंटों डटे रहे और हंगामा जारी रहा। एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने बताया मोटी फीस लेने के बाद भी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टि में केपीएस किड्स स्कूल सड्डू में न बाउंड्री फाटक, ना गार्ड, न सीसीटीवी लगा है। केपीएस के सभी स्कूलो में सुरक्षा व्यवस्था और सरकार के नियमो का पालन करने की माँग हमने की, अगर ऐसा नहीं होता है तो रायपुर के सभी केपीएस स्कूलों पर एनएसयूआई पहुंचेगी और तालाबंदी करेगी । प्रदर्शन में कुनाल दुबे, मोनू तिवारी, प्रशांत गोस्वामी, विशाल मानिकपुरी, चिरंजीवी टंडन, हरीश पटनायक, पुनेश्वर लहरे, गावेश साहू, अनुज शुक्ला, विकाश पांडे, रजत ठाकुर, शुभम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button