शिक्षकों के प्रयास का नतीजा, नवोदय में हुआ चयन
नारायणपुर। प्राथमिक शाला बाकुलवाही में निरन्तर शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी का ही नतीजा है की कक्षा पाचवीं के छात्र लक्ष्य मंडावी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छटवी के लिए हुआ है। प्राथमिक शाला में नवीन पदस्थापना के साथ ही सभी शिक्षकों के द्वारा नवाचार करते हुए एक कालखंड में नवोदय का अलग से लगातार पढाई कराते रहने एवं शिक्षको के द्वारा लगातार मॉडल टेस्ट के माध्यम से बच्चो को तैयारी कराते रहने से बच्चो में परीक्षा के पैटर्न को समझने के साथ साथ परीक्षा के प्रति डर को भी दूर करने में सफलता मिली है। संस्था से शिक्षक श्रीमती किरण देवांगन (प्रधान अध्यापक), राजेश्वर ध्रुव, विजय कुमार साहू, सन्नू राम गोटा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है 7 साथ ही संकुल समन्वयक दासु राम नेताम का मार्गदर्शन शाला परिवार को लगातार प्राप्त होते रहा है।
मॉडल टेस्ट का लाभ
शाला में शिक्षको के द्वारा लगातार मॉडल टेस्ट लिया जाता रहा जिसका लाभ बच्चों में बहुत ही प्रभावशील तरीके से दिखा परीक्षा का पैटर्न समझना एवं परीक्षा का डर को दूर करने में बहुत सहायक लाभ मिला