https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अंगदान-देहदान अभियान के तहत सौंपा संकल्प पत्र

भिलाई। सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था द्वारा चलाये जा रहे अंगदान-देहदान अभियान के तहत बोरसी दुर्ग में सुकृति सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती फरीदा बेगम सहित श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती वंदना बाजड़, वसंत सालंकर, अधिवक्ता सचिन भोयर, योगेंद्र शर्मा ने मरणोपरांत नेत्र दान तथा बी. आर. साहू व उनकी पत्नी श्रीमती हरितमा देवी ने अपने क्रियाशील अंगों को मरणोपरांत जरूरतमंदों को देने के पश्चात सम्पूर्ण शरीर को एम्स रायपुर को दान का संकल्प पत्र संस्था के अध्यक्ष प्रतीक भोई व संस्था के महासचिव राकेश रत्नाकर को सौंपा गया । सभी संकल्प पत्र में गवाह राकेश शर्मा व कुमारी आरजू अख्तर बने। सर्वधर्म संस्था द्वारा पिछले एक वर्ष से इस अभियान की शुरुआत की गयी थी। जिसमें अब तक 132 लोगों ने अंगदान – देहदान का संकल्प ले चुके हैं । संस्था का 2030 तक दस हजार लोगों से देहदान-अंगदान का संकल्प कराने का लक्ष्य बनाया गया है। संस्था का मानना है कि देश में आज भी पांच लाख से भी ज्यादा लोगों की मौतें अंगों के सही समय पर न मिलने पर अकाल मृत्यु हो रही है, जबकि एक मृत व्यक्ति से 8 लोगों की जान बचाई जा सकती है। वहीं चिकित्सा विज्ञान की गति भी मृत देह के अभाव में रुक सी गयी है। इस लिये संस्था लोगों को जागरूक करते हुए इस अभियान को अति गंभीरता पूर्वक पूरे प्रदेश में चला रही है तथा अभियान से जुड़ने का लोगों से आव्वाहन कर रही है ।

Related Articles

Back to top button