64 लाख से अधिक कीमत के चोरी के सामान बरामद
भिलाई । भिलाई पुलिस ने दो शातिर चोर गिरोह के सात सदस्यों को पकडऩे में कामधाची हासिल की है। इनसे चोरी का सामान खरीदने से तीन व्यापारियों को भी पकड़ा है। गिरोह के पास से 64 लाख से अधिक चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी के 13 मामलों का खुलासा हुआ है। एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने ताकि आरोपी रेसिंग वाक में सवार होकर शहर में धूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे
पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में सकलन सशन निवासी अध्यया नगर भिलाई, भो शयाम विजयी निवासी फरीद नगर सुपेला फरहान खान निवासी लाल मैदान फरीद मगर सुरेल वैौकीर हमजा निवासी फरीव नगर सुपेला और विशाल सिंह मिलन चौक कैप- फवनी, आकाश बदव उर्फ गेली निवासी हनुमान नगर दुर्ग, आलोक साव निवासी पुराना मछली मार्केट कैंप 2 छावनी मिलाई है। खरीदारों में आदित्य नगर दुर्ग निवासी काजल महल कियापारा, दुर्ग निकली नौशाद अली, छावनी निवासी रीता शामिल हैं। यहां बेचा चोरी के गहने आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरातें करे तकियापारा निवासी शेख नौसाद अली के माध्यम से आदित्य नगर दूर्य नियासो काजल मण्डल को बेचना बताया चोरी का सामान बेचने के दौरान की गई घेराबंदी पुलिस ने दूसरे गिरोह के शातिर नकबजन विशाल सिंह उर्फ मिर्चा निवासी कैप-1 छावनी और उसके सभी आवाश उर्फ गोल्डी को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया। दोनों चोरी का सामान बेचने ग्राहक खोज रहे थे। दोनों ने पुलिस को बया कि उन्होंने मोहन नगर क्षेत्र के हरिनगर, सिंधिया नगर व साकेत कालोनी और ध्वनी क्षेत्र दुर्गापारा में नकबजनी की पटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी का सामान जोन । खुसीधार निवासी रीता चौधरी के पास बेचना स्वीकार किए। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गाए, सोने, चांदी के जेवरात, एलईडी मोटर पंप, घड़ी डिजिटल कैमेरा, लैपटाप बरामद किया
जेल से रिहा संदिग्धों से की पूछताछ
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने फुटेज के आधार पर जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ की थोरी के कुछ जगहों पर बाइक में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए। इसके आधार पर फाताजी की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि संगठा कॉलेज के पास कुछ लड़के बाइक में आर हुए हैं, जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिए किसी से बातचीत कर रहे है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर सकलेन खान, मो. सयान रिजवी कहान खान को पकड़ा।