https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ज्ञान गंगा मानस परिवार बचेली को मिला प्रथम पुरस्कार

बचेली । राजिम संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता 2023 की विजेता मंडली दंतेवाड़ा जिले की ज्ञान गंगा मानस परिवार के सदस्यों ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर जिले के कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार से मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नंदनवार ने मानस मंडली के सदस्यों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले की मानस मंडली ने राज्य स्तर पर आयोजित रामायण मंडली प्रतियोगिता जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। कलेक्टर ने कहा कि आगे भी भविष्य में आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं में जिले की मानस मंडलिया बढ़चढ़ कर हिस्सा लेवें। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध करायी जायेगी। कलेक्टर ने उपस्थित विजेता मंडली के सदस्यों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान रामायण मंडली के सदस्यों ने बताया कि यह प्रतियोगिता गरियाबंद जिले के राजिम में आयोजित की गयी थी, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी मंडलियों द्वारा हिस्सा लिया गया था, जिसमें दंतेवाड़ा जिले की रामायण मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें 5 लाख रूपये का चेक, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ आनंद सिंह के अलावा मंडली के श्री कुशल साहू, श्री हेमंत मंडावी, राधा कृष्ण राधे, मालती राणा, अर्चना बघेल, श्री देवनारायण साहू, श्री खिलेश्वर हनुमाने, श्री युवराज विश्वकर्मा, श्री कुंज बिहारी सहू, श्री निकेश कुमार साहू और मंडल संयोजक श्री बलराम सिंह ध्रुव उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस वर्ष यह प्रतियोगिता गरियाबंद जिले के राजिम में 16 से 18 फरवरी 2023 तक आयोजित हुई। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता दलों को क्रमश: 5 लाख रूपये, 3 लाख रुपए और 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गयी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले में तीन चरणों में रामायण मंडलियों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बीते 15 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर, जनपद पंचायत स्तर पर 25 जनवरी, जिला स्तर पर 27 जनवरी 03 फरवरी 2023 तक आयोजित हुई थी, इसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता मंडली ज्ञान गंगा मानस परिवार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया और विजय प्राप्त की ।

Related Articles

Back to top button