नक्सलगढ़ के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा देकर जरूरत के सामान भी बांट रहे बटालियन के जवान

बीजापुर । एफ 85 बटालियन ष्टक्रक्कस्न द्वारा अतिसंवेदनशील व नक्सलियों के गढ़ रहे हिरोली, बीजापुर, छत्तीसगढ़ में स्थापित कैम्प में चिकित्सा शिविर एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज दिनांक 08/03/2025 को श्री सुनील कुमार राही,कमाण्डेंट 85 बटालियन के मागृदर्शन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार डॉ एम.उदय कुमार (एस.एम.ओ.), श्री काशीराव श्रीराम, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक मुस्ताक अहमद व जवानों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आदिवासियों व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में हिरोली के आस-पास के गाँव के लगभग 100 ग्रामीणों एवं छात्रों ने भाग लिया।इस दौरान क़ाशीराव श्रीराम सहायक कमांडेंट (समवाय अधिकारी) ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं , बच्चों कि शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जागरुक किया व लोगों से सरकार की मुख्य धारा में जुडऩे का आग्रह किया।
* कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों के लोगों की आवश्यकताओं को मध्यनजर रखते हुए ग्रामीणों को साइकिल ,ड्रम एवं महिलाओं को साड़ी व रसोई के लिए बर्तन ,कम्बल , तौलिए,चप्पल तथा बच्चों को स्कूल युनिफोर्म, किताबें, नोटबुक,पेन ,वालीबाल,नेट,व किर्केट किट आदि सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ एम.उदय कुमार द्वारा बीमारों का परीक्षण एवं उपचार किया गया और जरुरतमंदों को मुफ्त में दवाई भी वितरित की गई। कार्यक्रम में भाग लेने आए ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग ले रहे ग्रामीणों में से कुछ लोग कार्यक्रम से बहुत प्रभावित व उत्साहित हुए व उन्होंने बच्चों की शिक्षा व विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ भी ली।अन्त में श्री क़ाशीराव श्रीराम सहायक कमांडेंट नें श्री सुनील कुमार राही, कमान्डेंट 85 बटालियन की तरफ एवं समस्त बटालियन की तरफ से सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।