https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी दिख रहा मजबूत

तिल्दा-नेवरा । तू डाल डाल में पात पात की तर्ज पर इस वक्त काग्रेस बलोदा बाजार में मजबूत है जीतने स्थानीय नेता है उतने उनके समर्थक और उसके अनुसार डिमांड जिसके समर्थक उसके नेता और प्रत्याशी पंजा इस तरह इस वक्त काग्रेस ने बलोदा बाजार विधान सभा को जितने के लिए अभी दाव पेच के साथ साथ सेटिग का खेला शुरू हो चुका है। नगर के गलियारों में चर्चा है की इस बार काग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला तगड़ा है काग्रेस के स्थानीय नेता एक साथ चुनाव लड़ रहे है तो बीजेपी में अब भी बड़े नेता फील्ड में नही दिख रहे है और इस तरह बलोदा बाजार में विधान सभा चुनावो में स्थिति स्पष्ट नही है। बीजेपी के उम्मीदवार टक राम वर्मा और काग्रेस के उम्मीदवार शैलेश नितिन त्रिवेदी का चुनाव जोर शोर से चल रहा है दोनो प्रत्यासियों में जन संपर्क को लेकर प्रति स्पर्धा चल रही है।
चुनावी मेढक निकले बाहर: इस वक्त जेब में वॉट लेकर घूमने वालो की भी संख्या बढ़ गई है और इनमे जेब में बोट लेकर घूम रहे है मोल करने के लिए।

Related Articles

Back to top button