https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के विकास के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला:रामकृष्ण साहू

कवर्धा । सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला नेशनल वर्कशॉप पटना बिहार में गांधी मैदान के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया। जिसमे 28 राज्यो से जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ से 15 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में शामिल हुआ। जिनमे रायपुर के जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू को ये अवसर प्राप्त हुआ। जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू ने बताया कि उन्हें इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रो में विकास के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला और शराब बंदी होते हुए भी बिहार में विकास दिख रही है वो बहुत अच्छी बात है । वे चाहते है की छत्तीसगढ़ राज्य में भी शराब बंद हो । राष्ट्रीय कार्यशाला के तीसरे दिन पटना बिहार के स्थानीय क्षेत्रीय भ्रमण करवाया गया, जिनमे माडल ग्राम पंचायत की विशेषता से अवगत कराया गया। वहां 10000 दस हजार की जनसंख्या में एक सरपंच प्रमुख और एक प्रधान न्याय प्रमुख मुखिया होते है। गांव की समस्याओं का निपटारा न्याय अदालत कचहरी में किया जाता है ग्राम पंचायत चोरमुवा की बहुत सारी विशेषताएं है। विकास के मामले में ग्राम पंचायत चोरमुवा बहुत अच्छा डिवेलप किया है इसलिए उस ग्राम पंचायत को राष्ट्रपति के द्वारा उत्कृष्ठ ग्राम पंचायत से नवाजा गया है।विभिन्न दर्शनीय स्थलों नालंदा विश्वविद्यालय म्यूजियम गौतम बुद्ध लाइब्रेरी पावापोरी जल मंदिर एवं अनेक जगहों का भ्रमण कराया 7उनको अवसर देने के लिए उन्होंने पीएम मोदी केन्द्रिय पंचायत मत्स्य पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह मिहिर कुमार सिंह बिहार पंचायती राज अपर मुख्य सचिव आनंद शर्मा निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार सीएम साय और पंचायत एवं गृह मंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया 7[: जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल , जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती खुसरो , जिला अध्यक्ष यामिता चंद्राकर , आनंद रघुवंशी नोडल अधिकारी ,सरपंच चंदा साहू अनिता यादव सरपंच सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button