https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साजा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश मंत्री चौबे ने किया कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत

दुर्ग । साजा विस क्षेत्र के बहुत से भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र के विधायक एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के समक्ष काग्रेंस में सम्मिलित हुए। जिसमें प्रमुख रूप से एन कुमार साहू पूर्व माकैटिगं अध्यक्ष धमधा,सियाराम साहू सरपंच प्रतिनिधि हसदा, चोवाराम साहू (संचालक सदस्य सहकारी समिति टेमरी, लेखराम साहू पंच चिखला, श्यामा चरण साहू चिखला, डोमन साहू चिखला, गुलाब सिंह साहू सदस्य बिरेझर सोसाइटी, हेमंत कुमार साहू बिरेझर, उत्तम धनकर बिरेझर सहित अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री एन कुमार साहू पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जागेश्वर साहू के भाई हैं। श्री रविन्द्र चौबे जी ने सभी को काग्रेंस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा,विजय साहू सदस्य क्रेडा,धर्म राज शर्मा सहित बहुत से जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button