जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर ने किया राजिम में आप कार्यालय का उद्घाटन
राजिम । आम आदमी पार्टी के राजिम विधानसभा प्रत्याशी घोषणा के बाद केजरीवाल की गारंटी को घर घर पहुंचाने व जन सम्पर्क का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी तेजराम साहू (विद्रोही) द्वारा किया जा रहा है । इस बीच आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी रोड राजिम में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रामबाई दीवान जिला अध्यक्ष महिला विंग आप, श्रीमती रूखमणी साहू सदस्य महिला विंग आप नवापारा, मोहन चक्रधारी आप नवापारा, रुद्रसेन सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर, सेवाराम साहू ब्लॉक अध्यक्ष पांडुका, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदनलाल साहू सदस्यगण उत्तम कुमार ,ललित कुमार साहू, आप जिला कोषाध्यक्ष छबि भारती, मीडिया प्रभारी गुलशन मोंगरे, महेश यादव, ईशो चक्रधारी महिला विंग देवभोग से मालती मांझी, कौशिल्या चक्रधारी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। स्वागत उदबोधन राजिम ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू ने तथा संचालन विरिष्ठ सदस्य एवं अधिवक्ता अरविंद शर्मा ने किया। सियाराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने दिखने के लिए दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा जरूर है परंतु राज्य की जनता भाजपा के पंद्रह साल और कांग्रेस के आठ साल की शासन से परेशान है आज भी उनके वायदा खिलाफी का शिकार है उन्होंने जो वायदा जनता से किया था वह आज भी अधूरी है। दिल्ली में केजरीवाल जी और पंजाब में भगवंत मान जी का सरकार हर महीने हर घर को 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेहतर व मुफ्त शिक्षा देने, बेहतर स्वस्थ्य व मुफ्त चिकित्सा, सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनिनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, महिलाओं के लिए सम्मान, शहीद सम्मान देने काम कर रही है। पंजाब में किसानों को उनके फसल का पूरे साल भर सम्मान जनक दाम मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उन योजनाओं को छत्तीसगढ़ में गारंटी के साथ लागू करना है। इसके लिए राजिम विधानसभा क्षेत्र में घर घर केजरीवाल जी की गारंटी को पहुंचाना है प्रत्याशी तेजराम विद्रोही को जीत दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता को कमर कस कर तैयार होकर काम करना है । हमारे पास धनबल व अन्य संसाधनों की कमी जरूर है लेकिन जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आत्मबल तथा जन सहयोग से जीत हासिल किए हैं वही ऊर्जा की आवश्यकता है। पार्टी ने तेजराम साहू ( विद्रोही) के पिछले बीस सालों से किसानों व आम जनता की अधिकार के लिए सतत संघर्ष, जुझारूपन से प्रभावित होकर उन्हें राजिम विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है और इस चुनाव में हमारे आम आदमी पार्टी का सभी सदस्य अपने आप को प्रत्याशी मानकर काम करेंगे और केजरीवाल की गारंटी कार्ड को जनता तक ले जाएंगे। कार्यक्रम में कामराज सर्किल प्रभारी आत्माराम ठाकुर, सिवनी सर्किल प्रभारी मोहन सिन्हा, कुन्डेल सर्किल प्रभारी घनश्याम सिन्हा, गरियाबन्द सर्किल प्रभारी भूषण दीवान, छुरा ब्लॉक सर्किल अध्यक्ष ईश्वर लाल ध्रुव, अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल जयलाल पाथर, ग्रामीण एवं वार्ड प्रभारी गण शिवबती देवदास, संतोषी अग्रवाल, हीरा तिवारी, संतोषी साहू, भगवती साहू, लक्ष्मी बाई, नंदू ध्रुव, रेखराम साहू, योगेंद्र साहू, चेमन लाल साहू, पवन कुमार साहू, भुनु राम साहू, हेमन्त साहू, सोमन यादव, सुखदेव साहू, कुशलराम ध्रुव, नरेश साहू, हीरालाल सेन, नोहर साहू, कौशल साहू, हराखराम साहू, प्यारी साहू, मनहरण साहू, मोहन लाल साहू, रामजी साहू, खोमन साहू, केशवराम, चेमनलाल साहू, भुनेश्वर निषाद, भागी यादव, खेलन निषाद, यादराम, नारायण साहू, राहुल कुमार, खेलावन ध्रुव टोमेश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आम पार्टी के प्रत्याशी तेजराम साहू विद्रोही को राजिम विधानसभा सभा में जीत दिलाने का संकल्प लिया।