https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजिम विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा

राजिम । इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रहे हैं अभी राजिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रोहित साहू और आम आदमी पार्टी से तेजराम साहू का नाम फाइनल हुआ है तो वहीं वर्तमान समय में शासन सत्ता में बैठे कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक नाम फाइनल नहीं होने से चुनावी शोर शराबा शांत नजर आ रहे हैं ।
वहीं वर्तमान समय में कुछ – कुछ जगहों पर धान कटाई का काम शुरू हो गया है कुछ समय बाद में धान कटाई का काम भी जोर पकड़ लेंगे जिसके बाद गली मुहल्ला शांत नजर आयेंगे घरों में ताला लगाकर लोग अपनी फसल की कटाई करने खेत खलिहानों में व्यस्त हो जायेंगे जिससे उम्मीदवार और मतदाताओं के बीच दूरी बढ़ जायेगी वहीं बात करते हैं राजिम विधानसभा क्षेत्र की तो अभी तक महिला विधायक के रूप में केवल एक ही बार कांग्रेस पार्टी से रानी श्यामकुमारी देवी ही पहेली महिला विधायक बनी है उसके बाद से यह विधानसभा लगातार पुरुषों के हाथों मे कमान रहा है इस बार राजिम विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार लेकर कांग्रेस पार्टी पर सबकी निगाहें टिकी हुई है पहली बार 32 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी ठोंकी है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं अब टिकट किसको मिलेंगी यह तो आने वाले समय ही पता चलेगा पर सच तो यह है कि यहां से विभिन्न राजनीतिक दलों में महिलाओं की दावेदारी करना राजनीति में महिलाओं की रुचि बढ़ रही है जो आगे चलकर आने वाला समय में महिलाओं का राजिम क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान होगा अगर बात करें कुल मतदाताओं की तो राजिम विधानसभा क्षेत्र की कुल मतदाता 2 लाख 20 हजार 713 है जिसमें पुरुष मतदाता 1लाख 9 हजार 201 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11हजार 510 है वहीं थर्ड जेंडर की बात करें तो यहां केवल 02 मतदाता है आंकड़े अनुसार देख तो महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से 2309 ज्यादा है जो हार जीत के अंतर में अहम योगदान निभा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button