https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिवसेना ने भ्रष्टाचार के विरोध में चौक पर पर्चे बांटे

रायपुर । शिवसेना छत्तीसगढ़ (शिंदे गुट( द्वारा छत्तीसगढ़ के 45 विधानसभा क्षेत्र में तोड़ो यात्रा निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य नशाखोरी, कमीशन खोरी, दलाली, सरकार की वादाखिलाफी के बने चैनलों को तोडऩा और आम आदमी को उनका हक दिलाना है। अत्याचार व शोषण के विरूद्घ आवाज उठाना है। शिवसेना रायपुर जिला के अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा में तोड़ो मोर्चा यात्रा प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार निकाली गई जिसमें रायपुर गरामीण विधानसभा के अंतर्गत हुए भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी के विरोध में विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर हजारों की संख्या में पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया। सैकड़ों की संख्या में नए सदस्य बनाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, खिलावन साहू, भोलू साहू, नरेंद्र प्रजापति, मोटू साहू, लकी साहू, आकाश साहू, वीरेंद्र साहू, संतान रात्र एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेैनिक उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button