कौंदकेरा गांव के युवाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
राजिम । छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 23 सालों में भाजपा के पंद्रह साल और कांग्रेस पार्टी के कुल आठ साल का कार्यकाल राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता देख चुकी है जिन्हें बदहाली के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ है और इस बदहाली के लिए भाजपा तथा कांग्रेस के नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं जबकि जिम्मेदार दोनों के दोनों पार्टियां है। एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के लिए कौंदकेरा गांव के युवाओं ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तेजराम साहू विद्रोही के घर जाकर उनसे मुलाकात किया और आम आदमी पार्टी का सदस्य बनकर काम करने की इच्छा जाहिर की तेजराम विद्रोही ने सभी साथियों का स्वागत किया और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दी। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वाले पुनारद साहू, चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी, हिरुलाल साहू, गौकरण साहू, नेहरू सेन, नरेश निषाद, प्रदीप यादव अरुण सेन, भोजराम यादव , रोशन सेन ने कहा कि वे लोग आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल की गारंटी से प्रभावित हैं तथा प्रत्याशी तेजराम द्वारा आम जनता, किसानों , मजदूरों छात्रों युवाओं के लिए किए जा रहे कठिन संघर्षो को वे बहुत ही नजदीक से जानते हैं उनके जन आंदोलन के प्रति समर्पण से हम प्रभावित हुए हैं और चाहते हैं कि यही व्यक्ति हमारे राजिम विधानसभा का विधायक बनें।