सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, अथक परिश्रम से ही मिलेगी सफलता: कलेक्टर
छुरा । बाल प्रतिभाओं के सृजनात्मक कौशल को विकसित करने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिलाधीश आकाश छिकारा ने प्रतियोगिता के सभी विधा का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर मॉडल संबंधित अलग-अलग प्रश्न पूछे। बच्चों ने भी मजेदार जवाब दिए। प्रश्नों के विस्तार से जवाब पाकर जिलाधीश अभिभूत हो गए। बाल वैज्ञानिकों के मॉडल, पुस्तक प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ के नवाचारी गतिविधियों को देखकर ख़ूब तारीफ़ किए। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई सरल तरीका नहीं है अथक परिश्रम से ही सफलता मिलती है।आगे बढऩे के लिए उस भाषा का प्रयोग करें जिसमें आपकी दक्षता हो।रटने की आदत को छोड़कर समझने की प्रवृत्ति विकसित करें जो दीर्घकाल तक स्मृतिपटल पर अंकित रहता है।आगे कहा कि यथोचित सफलता प्राप्त करने के लिए अपने सोच और क्षमता को एक लेवल ऊपर रखकर मेहनत करें। शिक्षक समाज का दर्पण होता है।बच्चे अच्छे शिक्षक बनकर सभी वर्गों का सेवा कर सकते हैं। राष्ट्र निर्माण में सर्वस्व न्यौछावर करने का जज़्बा हमें सदैव आगे बढ़ाएगा।कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने पौधे की संरचना, चलित कागभगोड़ा, कोण पर आधारित टीएलएम, होलोग्राम ऊर्जा के विभिन्न रूपो के जीवंत प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित, तकनीक के कठिन प्रश्नों का सरल जवाब देकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मॉडल प्रदर्शनी में हीमोडायलिसिस, अम्ल क्षार लवण की अवधारणा, आईआर बेस्ड फील्ड सिक्योरिटी प्रोजेक्ट, चंद्रयान-3, आदित्य एल वन, एडवांस रोपवे, आर्मी सिक्योरिटी सिस्टम, वायरलेस पावर ट्रांसमिशन सिस्टम, नवीन तकनीक से सड़क दुर्घटना का नियंत्रण, ऑटो टर्न ऑफ वाटर स्विच आदि का चलित प्रदर्शन किया। पुस्तक प्रदर्शनी में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। डीएमसी खेल सिंह नायक, एडीपीओ बुद्ध विलास सिंह, बीईओ आर.पी. दास, एपीसी विल्सन पी थॉमस, बीआरसी तेजश कुमार शर्मा, जिला नोडल ज्ञानेंद्र शर्मा के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अद्वितीय सफ़लता में राष्ट्रीय पुरस्कार अभियान के जिला नोडल डॉ.ओमप्रकाश वर्मा, सतीश मालवीय, हुमन निषाद, अर्जुन धनंजय सिन्हा, अजय यादव, कामता प्रसाद साहू, असीम हरित, गोपाल कंसारी, वंदिता गोदेजा, कविता सिन्हा, प्रीति सिन्हा, विजेता दिवानी, दीप्ति मिश्रा गंडेचा, सुदामा प्रसाद लोधी, दीपेंद्र मिश्रा, जितेन्द्र साहू, बसंत निषाद, चंद्रवती सिन्हा, संजय साहू, भूमिका साहू, प्रदीप यादव, रेखराम सोनकर, ईश्वरी शर्मा, देवशरण पांडे, लोकनाथ तारक, करुणा शर्मा, अनिल मेघवानी, राजेश देवांगन, दिव्या प्रधान, राजेश कुमार भारद्वाज, नूकेश कुमार कश्यप, बसंती साहू, दीपिका पटेल, तिजऊ कुमार साहू, योगेश ठाकुर, केशव कौशिक, उमेश यदु, मनोज साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन डॉ. ओमप्रकाश वर्मा एवं चंद्रवती सिन्हा ने किया। जिला मीडिया प्रभारी हुमन निषाद एवं अर्जुन धनंजय सिन्हा ने उक्त जानकारी दिया।