https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

25 हजार 151 सदस्य बना कर रिकेश भाजपा विधायकों से निकले आगे

भिलाई । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन अब छत्तीसगढ़ में टॉप पर हैं। आपको बता दें कि युवा विधायक रिकेश सेन द्वारा सेल्फ अब तक लगभग 25 हजार से अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं, जो कि भारतीय जनता पार्टी में फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों में शीर्षस्थ रेकार्ड है। भिलाई जिला संगठन में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ में कम से कम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। भिलाई जिला में कुल 622 बूथ हैं, इस आधार पर लगभग 1 लाख 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को मिला है जबकि इन्हीं बूथों पर भिलाई संगठन सवा लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त विधायकों को 10 हजार सदस्य बनाने और सांसद के लिए यह लक्ष्य 20 हजार का है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में छत्तीसगढ़ के विधायकों को सदस्यता अभियान ने 10 हजार के लक्ष्य को अब तक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू और नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल ही पार कर पाए हैं जबकि नारायण पुर विधायक केदार कश्यप, भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, पंडरिया श्रीमती भावना बोहरा 10 हजार के लक्ष्य के नजदीक हैं। बसना विधायक संपत अग्रवाल, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, कवर्धा विधायक विजय शर्मा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी, रामानुजगंज रामविचार नेताम, मुंगेली पुन्नूलाल मोहले, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम 5 हजार से अधिक सदस्य बना चुके हैं जबकि 3 से 5 हजार सदस्य बना चुके विधायकों में बिल्हा से धरमलाल कौशिक, अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, बलौदा बाजार टंक राम वर्मा, रायपुर ग्रामीण मोती लाल साहू, लोरमी से अरुण साव, राजनांदगांव डॉक्टर रमन सिंह, जशपुर रायमुनि भगत, भरतपुर सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह, पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, कुनकुरी विष्णुदेव साय शामिल हैं। 1 से 2 हजार सदस्य बना चुके विधायकों में जगदलपुर से किरण सिंह देव, बिलासपुर अमर अग्रवाल, बेलतरा सुशांत शुक्ला, प्रेम नगर भूलन सिंह मरावी, दुर्ग शहर गजेंद्र यादव, महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, अहिवारा डोमन लाल कोर्सेवाडा़, बेमेतरा दीपेश साहू, तखतपुर धरमजीत सिंह, कांकेर आशाराम नेताम, कटघोरा प्रेमचंद पटेल, सामरी उधेश्वरी पैकरा, कोंडागांव लता उसेंडी शामिल हैं। भाजपा के ऐसे विधायक जो 25 सितंबर तक की रिपोर्ट में एक हजार से नीचे हैं उनमें रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, दंतेवाड़ा से चैतराम अटामी, साजा ईश्वर साहू, बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े, मरवाही प्रणव कुमार मरपच्ची, चित्रकोट विनायक गोयल शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की विधानसभावार तुलना की जाए तो 1 सितंबर से आज तक कुरूद में लगभग 60 हजार सदस्य बन चुके हैं जबकि बिलासपुर में 48 हजार, बिल्हा और वैशाली नगर में 41 हजार, रायपुर पश्चिम, बसना 37 हजार, अंबिकापुर, रायगढ़, भटगांव, बलौदा बाजार और जांजगीर चांपा में लगभग 35 हजार सदस्य बन चुके हैं। भाजपा सदस्यता अभियान में 10 हजार से कम सदस्य अब तक बनाने वाली विधानसभा मोहला मानपुर, पाली तानाखार, मरवाही, चित्रकोट, बीजापुर, लुंड्रा, रामपुर और कोंटा हैं। रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वैशाली नगर के युवा विधायक रिकेश सेन की सराहना की। सेन ने उन्हें आश्वस्त किया कि सदस्यता अभियान में उनकी वैशाली नगर विधानसभा भी भाजपा सदस्यता अभियान में रिकार्ड प्रदर्शन करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित मंत्रीगण और भाजपा विधायकों ने सदस्यता अभियान में रिकेश सेन के परिश्रम को बेहतर बताते हुए उसे सभी कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय कहा एवं बधाई दी। कल रिकेश सेन 23 हजार से अधिक सदस्य बना चुके थे और शुक्रवार की शाम तक यह आंकड़ा 25 हजार पार हो गया है ।

Related Articles

Back to top button