ग्राम बारुला में विकासखंड स्तरीय पशु मेला का किया गया आयोजन
राजिम/फिंगेश्वर । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला गरियाबंद के आदेशानुसार डॉ चारु मित्रा चंद्राकर वरिष्ठ पशुचिकित्सक पशु चिकित्सालय फिंगेश्वर के मार्गदर्शन में डॉ के के पटेल अतिरिक्त संचालक पशु चिकित्सालय राजिम की उपस्थिति में दिनांक 05/10/2023 को ग्राम बारुला के गौठान में विकासखंड स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि जगदीश साहू अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति ज पं फिंगेश्वर आशाराम साहू जनपद सदस्य बिसरत परधी ग्राम सरपंच रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर द्वारा श्री कृष्ण की छायाप्रति के सामने दीप प्रज्वलन कर की गई। कृषि महाविद्यालय फिंगेश्वर से विषय विशेषज्ञ डॉ नीता मिश्रा को पशु प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देने सह सदस्य निर्णायक समिति के रूप में आमंत्रित किया गया था। उनके साथ डॉ लेखराम वर्मा रावे समन्वयक एवं डॉ हेमंत साहू विस्तार अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के 35 विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया। जहां डॉ मिश्रा एवं डॉ पटेल द्वारा विद्यार्थियों को गाय भैंस बकरी की विभिन्न नस्लों की पहचान बताते हुए पशुओं के विभिन्न अंगों एवं शारीरिक भाग की विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ वर्मा द्वारा रावे विद्यार्थियों को मेले में उपस्थित लगभग 600 पशुओं से होने वाली आर्थिक आय एवम सस्टेनेबल कृषि हेतु पशुधन के महत्व व उपयोगिता बताई गई तत्पश्चात रावे विद्यार्थियों द्वारा साप्ताहिक पशुधन उत्पादन सह प्रबंधन कार्यक्रम प्रारंभ की गई जिसके अंतर्गत ग्रामस्तर पर प्राथमिक सर्वेक्षण उपरांत पशुपालकों को पशुपालन की उन्नत तकनीक की जानकारी देते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंच संचालन गोपेश सेन सचिव बारुला द्वारा किया गया। उक्त पशुमेले में पशुओं की सात वर्गो में प्रतियोगिता आयोजित कर श्रेष्ठ पशुओं को पुरस्कृत किया गया जिससे पशु पालक प्रोत्साहित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रति परिवार कम से कम 1 गाय पालने का संकल्प लेते हुए सभी को गौपालन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डॉ निरंजन खरे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा पशुधन विकास विभाग एवम महाविद्यालय के प्राध्यापको को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में ग्राम बारूला के अतिरिक्त परसत्थी रबेली से शामिल उन्नत पशुपालकों द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर खुशी व्यक्त की गई।