https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने पीएम आवास योजना के एएचपी आवासों का किया निरीक्षण

भिलाई-चरौदा। सोमवार 10 जून को दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने भिलाई-चरौदा निगम का दौरा किया। इस दौरान निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा करने के उपरांत राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित ए.एच.पी. आवासों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भिलाई-चरौदा निगम द्वारा वार्ड क्रमांक-36 सिरसाकला में 282 नग ए.एच.पी. आवास तथा वि_ल पुरम भिलाई-03 में 232 नग ए.एच.पी. आवासों का निर्माण किया गया है। जिसका लॉटरी पद्धति के माध्यम से समय-समय पर आंबटन किया जाता रहा है। संभागायुक्त श्री राठौर के द्वारा ए.एच.पी. आवासों में आबंटन हेतु शेष के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को प्रदान किये हैं । गौरतलब है कि निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक को दैनिक सफाई के संबंध में निर्देशित करते हुए जी.ई.रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाने संभागायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। जल प्रदाय विभाग को नियमित रूप से वाटर टेस्टिंग करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिये जाने के साथ ही नागरिकों को पीने के पानी की समस्या नहीं होने देने संबंधी हर प्रकार के प्रबंध करने निर्देशित किया गया है। निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत, के अलावा सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमंत साहू, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता वैभव त्यागी, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button