https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गांवों के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही कवर्धा कृषि उपज मंडी

कवर्धा । जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही मण्डी बोर्ड द्वारा कवर्धा कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष नीलकंठ साहू तथा उपाध्यक्ष चोवा साहू के प्रयासों से जिले के करीब आधा दर्जन ग्रामों में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा मंदिर परिसर में कांक्रीटीकरण के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे संबंधित ग्रामों के साहू समाज में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में कृषि उपज मण्डी के उपाध्यक्ष चोवा साहू ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनो जिला मुख्यालय कवर्धा में जिला साहू समाज द्वारा आयोजित दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह के मंच से उन्होने जिले के करीब आधा दर्जन ग्रामो के मां कर्मा मंदिर परिसर में कांक्रीटीकरण कार्य के लिए राशि देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को पूरा करते हुए कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष नीलकंठ साहू के सहयोग से ग्राम नरौधी, ग्राम खोलवा, ग्राम कटोरी, ग्राम भागुटोला,मजगांव कवर्धा,ग्राम खैरा के मां कर्मा मंदिर परिसर में कांक्रीटीकरण कार्य के लिए 6.73-6.73 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम कोयलारी के सतसंग भवन के लिए भी 6.73 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। मंदिर परिसर में कांक्रीटीकरण कार्य के लिए राशि स्वीकृत होने से साहू समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है और उन्होने कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष नीलंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है। यहां बताना लाजिमी होगा कि कांग्रेस के शासनकाल में मंत्री एवं कवर्धा विधायक मो. अकबर के प्रयासों से जब से कृषि उपज मण्डी में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है, जिले के विकास में कृषि उपज मण्डी मील का पत्थर साबित हो रही है और मण्डी पदाधिकारियों के सहयोग से लगातार विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक अभी तक कृषि उपज मण्डी द्वारा जिले के ग्रामों में करोड़ों रूपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए जा चुके है।

Related Articles

Back to top button