https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ऐतिहासिक स्थलों का मॉडल बना वीरू व विशाखा ने मारी बाजी

पत्थलगांव । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पीएमश्री स्कूलों में विद्या वैभव,डिजिटल क्वेस्ट,सोशल मीडिया के उपयोगिता गलत उपयोग के परिणाम को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने जैसे अनेक गतिविधियां जिला मे आयोजित की जा रही थी,जिसमें जिले के पीएमश्री स्कूलों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कराया जाने वाली गतिविधियों के विधाओं में फेसबुक,यूट्यूब,इंस्टाग्राम,ट्विटर का पेंटिंग तैयार करना एवं विशेष टेक्निकल कार्य,जानकारी अपलोड करके शेयर करना,ऐतिहासिक स्थलों की खोज करते हुये पी.एम श्री प्रा शाला लवाकेरा की वीरू गुप्ता व विशाखा सिंह ने ऐतिहासिक फरसाबहार नागलोक,कोतेबिरा धाम पमशाला स्थित कंवर धाम का मॉडल बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये प्रतियोगिता मे जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये दर्शकों का मन मोह लिया। वही दूसरे विधा डिजिटल क्वेस्ट मे कुमारी नम्रता शेखर सिंह ने पूरे जिले मे दूसरे स्थान प्राप्त कर पी.एम.श्री शाला का नाम रोशन किया। शाला की प्रधानपाठक अनुपमा हंसराज एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ ने विजेता बच्चो को बधायी देते हुुये उज्जवल भविष्य की कामना करी। दरअसल यह कार्यक्रम बच्चो के समग्र विकास, वाद-विवाद की सोच को बढ़ावा, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेंगी और पीएमश्री स्कूलों में छात्रों के बीच नेतृत्व की भावना पैदा करेंगी। कार्यक्रम में जिले के 14 पीएमश्री स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। जिला में उक्त कार्यक्रम कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक,समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन अनुसार सफलतापूर्वक संचलित किया गया।

Related Articles

Back to top button