यूनियन बैंक मुम्बई ने रेलवे जबलपुर और राजहरा माइंस ने एसटीएफसी कश्मीर को हराया
भिलाई इस्पात संयत्र सीएसआर विभाग के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता

दल्लीराजहरा। भिलाई इस्पात संयत्र सीएसआर विभाग के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में रविवार 23 फरवरी को (पूल बी) के तहत दो लीग मैच खेले गए जहां पहले मैच में यूनियन बैंक मुंबई ने रेल्वे जबलपुर को शुन्य (00)के मुकाबले चार (04) गोल पराजित किया और दूसरे लीग मैच में राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब ने एस.टी.एफ.सी. कश्मीर को (00) के मुकाबले (05)पांच गोल से करारी शिकस्त दी। दोनों ही मैचो में पराजित टीम कोई भी गोल नहीं कर सका।
इस तरह( पूल बी )के इस महत्वपूर्ण मैच पर दोनों ही विजय टीमों ने एक तरफा प्रदर्शन कर मैच अपने कब्जे में कर लिया 24 फरवरी दिन सोमवार को इस टूर्नामेंट के अंतर्गत (पूल ए) के के दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला एवं बी.एन.आर.कोलकाता के मध्य खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच सेंट्रल एक्साइज चेन्नई वर्सेस रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर के मध्य खेला जाएगा।
23 फरवरी को खेले गए पहले मैच में यूनियनबैक मुंबई की टीम ने शुरुआत से ही जबलपुर की टीम पर भारी पड़ता दिखा मैच के दौरान मुंबई टीम के खिलाडिय़ों ने आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए बेहतर तालमेल एवं समझ-बूझ के साथ मैच खेला इसके परिणाम स्वरूप पहले हाफ के 25 वे मिनट में खिलाड़ी नेस्टर जर्सी नंबर 23 ने पहला गोल किया मध्यांतर तक मुम्बई की टीम शुन्य के मुकाबले एक गोल से बढत बनाये रखा।
इसी तरह दुसरे हाथ में खेल के 49 मिनट में जर्सी नं.06 क्षितिज मैरल ने दूसरा गोल किया, रॉनी डिसिल्वा ने अपनी टीम के लिए खेल के 71वें मिनट में तीसरा गोल किया और आखिरी गोल खेल के 85 मिनट में जर्सी नंबर 14 जुबेर केसरी ने किया इस तरह मुंबई की टीम ने लगातार एक के बाद एक चार गोल कर जबलपुर की टीम को शुन्य के मुकाबले चार गोल से करारी शिकस्त दी पराजित टीम कोई गल नहीं कर सका।
वही (पूल बी) के अंतर्गत खेले गए दूसरे लीग मैच में राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की टीम ने एस. टी.एफ.सी. कश्मीर की टीम पर एक तरफा दबाव बनाते हुए लगातार एक के बाद एक दनादन पांच गोल किए खेल के पहले हाफ में राजहरा माइंस के खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 देशांतर कुमार ने खेल 25वें मिनट में पहला गोल किया मध्यांतर तक राजहरा माइंस की टीम शुन्य के मुकाबले एक गोल से बढ़त बनाए रखा।मध्यांतर के पश्चात दूसरे हाफ में खेलते हुए राजहरा माइंस के खिलाडिय़ों ने शानदार फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए बेहतर सूझबूझ एवं तेजतर्रार फुटबॉल खेलते हुए चार गोल किए अपनी टीम के लिए दूसरा गोल इनमें जर्सी नंबर 18 अमित कुमार ने खेल के 58 मिनट मे दूसरा गोल किया तीसरा गोल जर्सी नंबर 3 सुरेश कुमार ने खेल के 79 मिनट में एवं जर्सी नंबर 17 भालेश कुमार ने 89 मिनट में चौथा गोल तथा आखिरी गोल जर्सी नंबर 10 गौरव कुमार ने खेल के 90 मिनट में आखिरी गोल कर अपनी टीम को 05 गोल से अजय बढ़त दिला दी। इस तरह राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की टीम शुन्य के मुकाबले पांच गोल से कश्मीर को करारी शिकस्त दी।
पराजित टीम कोई भी गोल नहीं कर सका राजहरा माइंस के सामने कश्मीर की टीम बौना साबित हुई उनके खिलाड़ी थके हुए आओ मायूस दिखे। राजहरा माइंस के खिलाडिय़ों ने विपक्षी टीम को चारो ओर छकाते हुए पटखनी दी। राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब को इस टुर्नामैन्ट में लगातार दुसरी बड़ी जीत मिला है।
ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आज के लीग मैच के दौरान उपस्थित अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर हार्दिक स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में रतिराम कोसमा जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी विधायक प्रतिनिधि, अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रवि जायसवाल पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, लखन लाल चौधरी महासचिव बीएएमएस, जे.पी नायर, प्रकाश शाह, मुकेश श्रीवास्तव संयोजक छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल संघ, सुभाष चौहान भिलाई, मोहम्मद जिलानी उस्ताद वरिष्ठ खिलाड़ी राजहरा माइंस, जनक लाल ठाकुर किसान मजदूर नेता एवं पूर्व विधायक, पुरुषोत्तम सिम्मैया अध्यक्ष सीटू यूनियन, ज्ञानेंद्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सीटू युनियन, तिलक मानकर अध्यक्ष इंटक दल्ली राजहरा, सोमनाथ उइके, अध्यक्ष सीएमएसएस, अनिल यादव सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव, अर्जुन झा, वरिष्ठ पत्रकार, हेमंत कांडे भारती बौद्ध महासभा, विनोद मिश्रा माक्र्सवादी पार्टी इन सभी अतिथियों का राजहरा फुटबॉल क्लब की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजहरा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, संगठन सचिव गौतम बेहरा, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, फाउंडर मेंबर्स अमृत सिंह, श्यामलाल, राजेश अग्निहोत्री, सचिव त्रिनाथ नायडू, राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब के कोच रविकांत नायडू, द्रोणकुमार, उमेश पटेल, मोहम्मद इरशाद अवधराम, श्याम पैकरा, सी. प्रफुल्ल कुमार, भरत रजवाड़े, रूपेश सिंह, विशाल प्रजापति, अजीत वैलम, मैच रैफरी रहे मैच कमिश्नर रूबी डेविड, ए.उदय कुमार, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे। पूरे मैच में कमेन्ट्री एंव संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।