चंदन साहू को श्रद्धांजलि देने सहसपुर पहुंचे शैलेंद्र साहू
राजिम । ग्राम सहसपुर के रहने वाले 12 साल के चंदन साहू का ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई यह खबर जब शैलेंद्र साहू तेलघनी विकास बोर्ड के सदस्य को मिली तो वह तत्काल उनके दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने परिवार से मिलकर उनके साथ में बेटे का दर्द बाटा । इस दौरान शैलेंद्र साहू ने कलेक्टर को तत्काल फोन लगाकर इस दुर्घटना और दुखद खबर की जानकारी दी और कहा कि बच्चों के परिवार को मदद के लिए सरकार द्वारा मदद की जाए ताकि परिवार का दुख बनता जा सके इस पर कलेक्टर साहब ने तत्काल कहां की यथासंभव जो भी बनेगा वह प्रशासन द्वारा किया जाएगा उसके बाद तहसीलदार को शैलेंद्र साहू ने फोन लगाया तहसीलदार ने बच्चों के परिवार को सांत्वना राशि देने के लिए तैयार हुए और कई अधिकारियों से बात कर बच्चों के परिवार को उनके दुख बांटने के लिए फोन किया इस दौरान आसपास के ग्रामीण एवं सभी घर वाले उपस्थित थे शैलेंद्र साहू ने अपने तरफ से सांत्वना राशि के रूप में परिवार को ?5000 दिए ताकि परिवार को इस समय होने वाले खर्चे से थोड़ा राहत मिले इस दौरान शैलेंद्र साहू ने परिवार को आश्वासन दिया कि किसी वृद्धि प्रकार की कोई भी आवश्यकता पड़े तो उसके लिए मैं हमेशा आप सभी के साथ में हूं आप मुझे कभी भी याद करेंगे आपकी जो भी समस्याएं रहेंगी मैं उनका समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और कभी भी बेटे का कमी कोई भी पूरा नहीं कर सकता लेकिन जहां जितना बंद पड़े हम आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और आपके सहयोग करने के लिए सदैव आपके साथ आपके गांव के साथ हमेशा रहेंगे। इस दौरान शैलेंद्र साहू ने चंदन यादव को श्रद्धांजलि दी एवं परिवार के साथ बैठकर उनका दुख बांटने का प्रयास किया।