गरियाबंद जिले के 46 शिक्षक सम्मानित
राजिम । जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम जिला प्रशासन से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत सहायक जिला परियोजना अधिकारी बुद्ध विलास सिंह जिला मिशन समन्वयक खेल सिंह नायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हफीज खान की गरिमामय उपस्थिति में जिले के 46 शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रधान पाठक प्राथमिक स्तर के पांच माध्यमिक स्तर से पांच ज्ञानदीप से छह शिक्षक शिक्षादूत से 30 शिक्षकों का सम्मान किया गया साथ ही साथ प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि श्रीफल साल भेंट कर जिले में अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह में उपस्थित समस्त शिक्षकगण सम्मान पाकर बहुत ही उत्साहित नजर आए इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र शर्मा गिरीश शर्मा ,तेजस शर्मा के द्वारा किया गया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मरकाम सर, नायक सर एवं अन्य सहयोगियों का साथ मिला जिससे इस गरिमा में आयोजन में जिले में अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान करते हुए स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल ने शिक्षकों को समाज का आधार एवं नींव बताया साथ ही शिक्षक एक मार्गदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने छात्र जीवन का अनुभव विस्तृत रूप से बताया हर वर्ष जिले के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है जिससे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जा सके और जिले को उत्कृष्ट कार्यो से एक अलग स्थान दिलाने में सफलता मिल सके जिला गरियाबंद के पांचों ब्लॉक के 46 शिक्षकों का विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही साथ आगे भी जिले स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ अपनी उपस्थिति देते रहेंगे और जिले का नाम राज्य स्तर पर भी ले जाने का प्रयास करते रहेंगे जिला स्तर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के सम्मान को बहुत ही उत्कृष्ट कार्यक्रम कहा है और आगे भी अन्य मंचों के माध्यम से शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए शिक्षक को सम्मानित किया जाना चाहिए।